इंदौर : राज्य साइबर सेल पुलिस ने लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने इंदौर के एक फरियादी से एक करोड़ से अधिक ठग लिए थे. आरोपी कियोस्क के माध्यम से ठगी का धंधा संचालित कर रहे थे.
फरियादी ने साइबर सेल से की शिकायत
दरअसल इंदौर के फरियादी प्रियेश कोठारी ने साइबर सेल से शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे साथ 1 करोड़ से अधिक के लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है. इन आरोपियों द्वारा अलग-अलग क्रेडिट कार्ड से एक करोड़ 17 लाख रुपए से अधिक जमा करा चुके हैं. शिकायत को गंभीरता से देखते हुए साइबर सेल ने जांच की, जिसमें सभी आरोपी गाजियाबाद के निकले. जिसके बाद टीम गठित कर गाजियाबाद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने निजी बैंकों का कियोस्क ले रखा है और उसी की आड़ में ठगी का धंधा संचालित कर रहे थे फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
कमीशन मिलने के कारण करते थे ठगी
गाजियाबाद से पकड़े गए 5 आरोपियों में संजीव कुमार, नरेन्द्र कुमार, सुरज यादव, विवेक दास और अंकित चौहान हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो केडिट कार्ड को कमीशन के लालच में आरोपी प्रदीप कुमार चौहान को देते थे. पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त किया है.