इंदौर। साइबर सेल लगातार धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में राज्य साइबर सेल ने वृद्ध महिला के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि राज्य साइबर सेल ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने इंदौर में रहने वाली एक वृद्ध महिला को निशाना बनाते हुए उसके अकाउंट में रखी पेंशन और अन्य राशि तकरीबन तीन लाख पचास हजार उड़ा लिया.
बता दें वृद्ध महिला के पति एसएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे और उनकी जो पेंशन आती थी उसी से बुजुर्ग महिला का गुजर बसर होता था. वहीं जिस व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया वह महिला को अपने ऑटो में बैठाकर उनके जरूरी काम करवा देता था. इस दौरान बुजुर्ग ने भरोसा जताते हुए उसे अपने एटीएम कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी दे दी.
जिसके बाद आरोपी ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया और अकाउंट में रखे साढ़े तीन लाख रुपए निकाल लिए. जिसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल से की और पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी विकास को गिफ्तार किया. वहीं उससे अब पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.