इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला वकील की दोस्ती के बाद युवक इंदौर आया और महिला वकील को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में की है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है.
ऐसे हुई युवक से दोस्तीः महिला एडवोकेट ने थाने में शिकायत की कि फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती दिल्ली के युवक से हुई थी. इसके बाद लगातार बातचीत होने के बाद वह मुलाकात करने के लिए इंदौर आया. उसके बाद महिला वकील को शादी का आश्वासन दिया. उसने एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही महिला वकील को दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों में भी मुलाकात करने के लिए बुलाया और वहां पर भी उसके साथ शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए. जब भी महिला वकील उससे शादी की बात करती तो युवक बात को टाल देता था. परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस को रेप के मामले में शिकायत की.
आरोपी युवक की तलाश शुरूः इस मामले को लेकर जांच अधिकारी माधव सिंह ने बताया कि महिला वकील ने अपने दोस्त युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को दिल्ली भेजा जाएगा. अभी मामले की जांच की जा रही है.