इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में 10वीं के छात्र पर बदमाश ने हमला कर दिया. बदमाश ने छात्र पर चाकू से हमला किया. इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. रेवेन्यू नगर में रहने वाले छात्र पर इलाके में ही रहने वाले युवक मनी ने हमला किया है. बताया जाता है कि आरोपी कथित रूप से नशे की हालत में था. छात्र अपने कुछ साथियों के साथ घर के बाहर खड़ा हुआ था. इसी दौरान वहां पर मनी आया और विवाद करने लगा.
बीचबचाव करने वालों पर भी हमला : मनी ने छात्र के साथ ही उसके दोस्तों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. छात्र ने विरोध किया तो मनी ने चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि चाकू के तीन वार छात्र पर हुए. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान वहां पर खड़े छात्रों ने बीचबचाव किया तो उन पर भी हमला करने का प्रयास किया गया. दो अन्य छात्र भी मामूली रूप से घायल हुए हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
हमलावर की तलाश : हमला करने वाले युवक की तलाश में पुलिस जुटी है. अन्नपूर्णा थाना प्रभारी संजू कांबले के मुताबिक छात्र की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं और देखा जा सकता है कि किस तरह से इस पूरी घटना को अंजाम दिया जा रहा है.