इंदौर। शहर में लगातार छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. युवती अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला टीआई का बेटा उसका वीडियो बनाने लगा. लड़की ने वीडियो बनाते देख लिया गया और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लड़की ने वीडियो बनाते देखा : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जब बाथरूम में नहा रही थी. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक छुपकर उसका वीडियो बना रहा था लेकिन. उसने बाथरूम में से वीडियो बनाते हुए युवक को देख लिया और तत्काल बाहर आई लेकिन इसी दौरान युवक वहां से भाग गया. इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी अपने पति सहित अन्य परिजनों को दी. परिजनों के साथ वह पुलिस में शिकायत करने पहुंची.
ये भी पढ़ें.. |
पुलिस जांच जारी, आरोपी फरार : पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. जिस युवक ने युवती का नहाते हुए वीडियो बनाने की कोशिश की उसके पिता इंदौर में ही निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं. वहीं जिस युवती का वीडियो बनाया जा रहा था, उसके पिता भी थाना प्रभारी स्तर के पद पर इंदौर में ही पदस्थ हैं. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. थाना मल्हारगंज टीआई राहुल शर्मा का इस मामले में कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.