इंदौर। जुनी इंदौर थाने की पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर एक NRI व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक से हुई, उसने खुद को एनआरआई बताया. उसके बाद युवती से बैंक डिटेल लेकर उसके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर महिला से दोस्ती कर खुद को विदेशी बताया और ठगी की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानिए क्या है मामला: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ''एक व्यक्ति से इंस्टाग्राम पर दोस्ती नुकसानदेह साबित हुई. उसने खुद को फॉरेनर बताकर नजदीकियां बढ़ाईं और उससे 7 लाख 65 हजार रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर बताया जा रहा है. ठगी करने वाले व्यक्ति का सिर्फ मोबाइल नंबर पुलिस के पास है और नंबर के आधार पर ही अब पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मादक पदार्थों की तस्करी: इंदौर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 142 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है. पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. वह किन जगहों से ब्राउन शुगर लेकर आया और किन लोगों को सप्लाई करने करने जा रहा था, इसके बारे में भी पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.