इंदौर। पिछले दिनों परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी नगर में रहने वाली महिला की अपने पति संतोष में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस लगातार जांच कर रही थी कि किन कारणों के चलते पति-पत्नी झुलसे हैं. इस दौरान जांच में पता चला कि संतोष की अपनी पत्नी से आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते थे.
13 साल पहले हुई थी शादी : संतोष कारपेंटर का काम करता था. उसी जगह से वह एक डिब्बे में तारपीन लेकर घर पर पहुंचा. घटना वाले दिन भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद पति संतोष ने पत्नी पर तारपीन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. महिला ने बचने का प्रयास किया तो संतोष ने उसे पकड़ लिया, जिसके कारण संतोष भी गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं मृतका ने भी मौत से पहले अपने बयानों में पुलिस को इसी तरह की जानकारी दी. प्रारंभिक जांच पड़ताल में तो यह भी बात सामने आई कि महिला का मायका राजस्थान के रामगंज का है. 2008 में उसकी मां की मौत हो गई. उसके बाद मामा परिवार उसे उज्जैन के प्रकाश नगर लेकर आ गए. यहीं पर महिला और संतोष की 13 साल पहले शादी हुई थी.
ALSO READ: |
मायके से 5 लाख लाने का दबाव : दोनों को एक बेटा और एक बेटी है लेकिन संतोष शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करता था. संतोष का कोई कामकाज नहीं था. जिसके बाद वह जब भी विवाद होता था तो आकर घर पर बैठ जाता था. साथ ही पत्नी मायके से 5 लाख लाने का दबाव भी बना रहा था. इसी पर विवाद होता था. पत्नी ने मरने से पहले पुलिस को बयान में ये जानकारी दी है. पुलिस ने जांच करते हुए पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पति की भी हालत स्थिर बनी हुई है.