इंदौर। शहर में लगातार धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस कड़ी में राऊ थाना क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल महिला ने एक युवक को पैसे डबल होने का लालच देकर लाखों की ठगी कर ली है. इस मामले में फरियादी ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फरियादी ने महिला पर कराया मामला दर्जः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी आरिफ ने धोखाधड़ी होने की शिकायत थाने में दी है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि जीनत हुसैन ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर तकरीबन 26 लाख लिए और कुछ महीनों में 52 लाख रुपए वापस लौटाने की बात कही, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब संबंधित महिला ने पैसे नहीं लौटाए तो इस पूरे मामले में फरियादी ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने जांच कर आरोपी महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
आरोपी महिला की तलाश शुरूः इस मामले पर डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि महिला ने पैसे डबल करने के नाम पर युवक से लाखों की धोखाधड़ी की थी. इस मामले पर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी महिला की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.