इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि पति समेत अन्य ससुरालवाले उस पर मायके से 10 लाख रुपए लाने का दबाव डाल रहे हैं. इसके लिए उसके साथ मारपीट भी की जाती है.
ससुराल वालों ने दी प्रताड़ना: एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया, 'पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित का कहना है कि उसका पति अशरफ खान दहेज में 10 लाख रुपए लाने की मांग कर रहा है. ससुराल पक्ष के लोग उसे आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. पति भी उनका ही साथ देता है. जब पीड़िता ने दस लाख रुपए लाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई. प्रताड़नाओं का दौर शुरू हो गया. परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. इस शिकायत पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.'