ETV Bharat / state

Indore Crime News: दो साल के मासूम बच्चे पर चढ़ी JCB, मौके पर हुई मौत, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार - बच्चे पर जेसीबी चढ़ने से मौके पर हुई मौत

लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक 2 साल के मासूम बच्चे पर जेसीबी चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले पर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
दो साल के मासूम बच्चे पर चढ़ी JCB
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:06 PM IST

दो साल के मासूम बच्चे पर चढ़ी JCB

इंदौर। शहर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक 2 साल के मासूम बच्चे पर जेसीबी चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को इस मामले की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तो वहीं बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने पूरे मामले में जेसीबी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुस्साए परिजनों ने की जेसीबी चालक की पिटाईः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन कॉलोनी के अंदर कुछ काम किया जा रहा था. इसी दौरान वहां पर काम करने वाले मजदूर सुनील का 2 साल का बेटा सड़क पर ही खेल रहा था. वहीं, सड़क पर जेसीबी चालक को बच्चा खेलता हुआ दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण उसके ऊपर जेसीबी चढ़ गई, जब यह पूरा घटनाक्रम सामने आया तो वहां पर मौजूद परिजन गुस्से में आक्रोशित हो गए और उन्होंने जेसीबी चालक की पिटाई करने के साथ ही जेसीबी में भी तोड़फोड़ कर दी. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बच्चे के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. (Indore Crime News)

आरोपी चालक के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्जः इस मामले पर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि "लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक 2 साल के मासूम बच्चे पर जेसीबी चढ़ जाने से उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ लापरवाही बरतने समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है."

पत्नी की हत्या करने वाले पति सहित एक अन्य आरोपी को आजीवन कारावासः इंदौर। जिला कोर्ट ने पत्नी की हत्या करने वाले पति सहित एक अन्य आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही अर्थदंड से भी दंडित किया है. बताया जा रहा है कि चरित्र शंका में पति ने अपनी पत्नी की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पूरे मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है.

पुलिस को मिला था महिला का शवः जानकारी के अनुसार एमआईजी थाना क्षेत्र में बोरे में बंद कर एक महिला का शव पुलिस को मिला था. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर जांच कर पूरे मामले में महिला की हत्या करने वाले उसके पति विनोद व विनोद के मामा किशन को गिरफ्तार किया था. वहीं, दोनों के खिलाफ पुलिस ने 302 की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया था. आरोपी पति विनोद ने पुलिस को प्रारंभिक जानकारी में कहा कि वह अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था. इसके चलते उसे मौत के घाट उतार दिया था और सीमेंट की बोरी में सील कर उसे ठिकाने लगाया गया था.

ये भी पढ़ें :-

दोनों आरोपियों को सुनाई सजाः इस मामले में पुलिस ने बोरी में बंद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. इसके बाद इस पूरे मामले के सभी तथ्यों को कोर्ट में प्रस्तुत किया. कोर्ट ने आरोपी पति और उसके मामा को आजीवन कारावास के साथ ही 6 हजार का अर्थदंड लगाया है. वहीं इस पूरे मामले में अभियोजन की ओर से अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी आरती भदोरिया के द्वारा पैरवी की गई थी.

दो साल के मासूम बच्चे पर चढ़ी JCB

इंदौर। शहर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक 2 साल के मासूम बच्चे पर जेसीबी चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को इस मामले की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तो वहीं बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने पूरे मामले में जेसीबी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुस्साए परिजनों ने की जेसीबी चालक की पिटाईः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन कॉलोनी के अंदर कुछ काम किया जा रहा था. इसी दौरान वहां पर काम करने वाले मजदूर सुनील का 2 साल का बेटा सड़क पर ही खेल रहा था. वहीं, सड़क पर जेसीबी चालक को बच्चा खेलता हुआ दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण उसके ऊपर जेसीबी चढ़ गई, जब यह पूरा घटनाक्रम सामने आया तो वहां पर मौजूद परिजन गुस्से में आक्रोशित हो गए और उन्होंने जेसीबी चालक की पिटाई करने के साथ ही जेसीबी में भी तोड़फोड़ कर दी. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बच्चे के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. (Indore Crime News)

आरोपी चालक के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्जः इस मामले पर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि "लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक 2 साल के मासूम बच्चे पर जेसीबी चढ़ जाने से उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ लापरवाही बरतने समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है."

पत्नी की हत्या करने वाले पति सहित एक अन्य आरोपी को आजीवन कारावासः इंदौर। जिला कोर्ट ने पत्नी की हत्या करने वाले पति सहित एक अन्य आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही अर्थदंड से भी दंडित किया है. बताया जा रहा है कि चरित्र शंका में पति ने अपनी पत्नी की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पूरे मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है.

पुलिस को मिला था महिला का शवः जानकारी के अनुसार एमआईजी थाना क्षेत्र में बोरे में बंद कर एक महिला का शव पुलिस को मिला था. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर जांच कर पूरे मामले में महिला की हत्या करने वाले उसके पति विनोद व विनोद के मामा किशन को गिरफ्तार किया था. वहीं, दोनों के खिलाफ पुलिस ने 302 की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया था. आरोपी पति विनोद ने पुलिस को प्रारंभिक जानकारी में कहा कि वह अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था. इसके चलते उसे मौत के घाट उतार दिया था और सीमेंट की बोरी में सील कर उसे ठिकाने लगाया गया था.

ये भी पढ़ें :-

दोनों आरोपियों को सुनाई सजाः इस मामले में पुलिस ने बोरी में बंद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. इसके बाद इस पूरे मामले के सभी तथ्यों को कोर्ट में प्रस्तुत किया. कोर्ट ने आरोपी पति और उसके मामा को आजीवन कारावास के साथ ही 6 हजार का अर्थदंड लगाया है. वहीं इस पूरे मामले में अभियोजन की ओर से अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी आरती भदोरिया के द्वारा पैरवी की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.