इंदौर। शहर की पुलिस लगातार मादक प्रदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में शहर की पुलिस ने परदेशीपुरा में एक महिला के पास से ब्राउन शुगर जप्त की है. अब पूरे मामले में पुलिस महिला से पूछताछ में जुट गई है.
क्राइम ब्रांच और परदेसी पुरा की पुलिस ने ये संयुक्त कार्रवाई की है. कार्रवाई के बाद दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये दोनों महिलाएं अपनी चप्पल में एक विशेष जगह पर उसको छुपाकर लेकर जा रही थी. पूरी केस परदेसी पुरा थाने का है. क्राइम ब्रांच को इस संबंध में सूचना मिली थी.
सूचना में क्या मिला क्राइम ब्रांच को इनपुट: पूरी घटना पर जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसके तहत- क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि दो महिलाएं ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए आने वाली है. इसके बाद परदेसी पुरा पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई.
दोनों ने तब संयुक्त कार्रवाई करने का फैसला किया. यहां भंडारी ब्रिज के पास दो महिलाओं को आते देखा. इन दोनों महिलाओं में से एक महिला ठीक से चल नहीं पा रही थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की.
ये भी पढ़ें... |
इस दौरान पुलिस ने महिला से ठीक से न चल पाने का सवाल भी किया. तो इसपर महिला ने बताया कि उसे पैर में चोट आई है. इसके कारण वो ऐसी चल रही है. इसके बाद जब महिला की सैंडल की तलाशी ली गई, तो उसमें बड़े शातिराना अंदाज में चप्पल के अंदर ब्राउन शुगर को छुपा रखा था.
इतने ग्राम जप्त हुई ब्राउन शुगर: दोनों महिलाओं के पास से कुल 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है. पकड़ी गई महिलाओं का नाम रेखा यादव और गीता माली है. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं, जो राजस्थान से ब्राउन शुगर लाना बता रही है. फिलहाल, पुलिस दोनों से लगातार पूछताछ में जुटी है, जिसे और भी खुलासे होने की संभावना है.