इंदौर। चन्दन नगर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने जब्त की है. जब्त की गई ब्राउन की कीमत तकरीबन 50 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. यह ब्राउन शुगर कहां से लेकर आते थे और इंदौर में किसे देने वाले थे इसकी पूछताछ की जायेगी.
इंदौर में ठगी का मामला: इंदौर में लगातार धोखाधड़ी और ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक लड़की का इलाज करवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग: इंदौर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों के द्वारा यात्रियों से अभद्रता और बदसलूकी की जा रही थी. मौजूद कुछ लोगों को जानकारी लगी तो उन्होंने अभद्रता करते हुए पुलिस कर्मियों का वीडियो बना लिया, लेकिन इसी दौरान वीडियो बनाते पुलिसकर्मियों ने उन्हें देख लिया. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने वीडियो बना रहे युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद युवकों ने पूरे मामले की सूचना जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. उन्होंने मामले में जांच कर संबंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है.