ETV Bharat / state

इंदौर में चुनावी रंजिश में देर रात 2 बाइक में आग लगाई, 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर

इंदौर में चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने घर के बाहर खड़ी दो बाइक में देर रात आग लगा दी. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Indore crime news
इंदौर में चुनावी रंजिश में देर रात 2 बाइक में आग लगाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 4:29 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 17 नवम्बर को मतदान हुआ और इंदौर की विभिन्न विधानसभा सीटों में विवाद हुआ. इसी कड़ी में इंदौर की दो नंबर विधानसभा सीट में भी बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भी विवाद हुआ था. चुनाव में गहमागहमी के बाद भी रंजिश लगातार जारी है. हीरा नगर थाना क्षेत्र में विवाद के बाद दो बाइक में आग लगाने की घटना सामने आई है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चुनाव के दौरान विवाद : इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर चार से पांच लोगों ने देर रात दो बाइक में आग लगा दी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरसअल, 17 नवंबर को मतदान के दौरान इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था. जिसको लेकर मंगलवार रात कपिल पाठक नाम के व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी दो बाइक में आग लगा दी गई.

ALSO READ:

चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज : बाइक के साथ ही घर के बाहर का हिस्सा भी जल गया. जिसकी शिकायत फरीयादी द्वारा हीरानगर थाने में की गई है. जहां पुलिस द्वारा लोकेश , लक्की , गौरव और रोहित पर मामला दर्ज किया गया है. चारों आरोपी कांग्रेस पार्टी के बताए जा रहे हैं. इस मामले में डीसीपी पंकज पांडे का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 17 नवम्बर को मतदान हुआ और इंदौर की विभिन्न विधानसभा सीटों में विवाद हुआ. इसी कड़ी में इंदौर की दो नंबर विधानसभा सीट में भी बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भी विवाद हुआ था. चुनाव में गहमागहमी के बाद भी रंजिश लगातार जारी है. हीरा नगर थाना क्षेत्र में विवाद के बाद दो बाइक में आग लगाने की घटना सामने आई है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चुनाव के दौरान विवाद : इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर चार से पांच लोगों ने देर रात दो बाइक में आग लगा दी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरसअल, 17 नवंबर को मतदान के दौरान इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था. जिसको लेकर मंगलवार रात कपिल पाठक नाम के व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी दो बाइक में आग लगा दी गई.

ALSO READ:

चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज : बाइक के साथ ही घर के बाहर का हिस्सा भी जल गया. जिसकी शिकायत फरीयादी द्वारा हीरानगर थाने में की गई है. जहां पुलिस द्वारा लोकेश , लक्की , गौरव और रोहित पर मामला दर्ज किया गया है. चारों आरोपी कांग्रेस पार्टी के बताए जा रहे हैं. इस मामले में डीसीपी पंकज पांडे का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.