ETV Bharat / state

Indore Crime News रुपए दोगुने करने के नाम पर ठगने वाले तीन युवक गिरफ्तार - आरोपियों के पास से सामग्री बरामद

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में केमिकल की मदद से रुपयों को डबल करने वाले शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से केमिकल के अलावा और सामग्री जब्त की है. आरोपियों ने पुलिस को बताया वे कैसे हाथ की सफाई करके लोगों को झांसा देते थे. Three youth arrest cheating, Police inquiry continues, Cheated name of doubling money

cheated name of doubling money
रुपए दोगुने करने के नाम पर ठगने वाले तीन युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 3:41 PM IST

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तीन व्यक्तियों के बारे में सूचना दी थी. इसमें कहा गया था कि तीनों व्यक्तियों ने जादू टोना व केमिकल से मदद से असली नोट के डबल नोट बनाने का बताकर उससे 30 हजार रुपए ठग लिए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी स्टार चौराहे के पास खाली मैदान में खड़े हुए हैं और इंदौर से बाहर भागने का प्रयास कर रहे हैं.

आरोपियों के पास से सामग्री बरामद : पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संबंधित जगह पर दबिश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जोगेंद्र निगवाल, शेख एहतेशाम व शेख मुन्ना हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने संबंधित युवक को जादू टोने के माध्यम से डबल रुपए करने की बात कहकर 30000 ठगे. आरोपियों के पास से असली नोट से कागज का दूसरा नोट तैयार करने में उपयोग में आने वाली सामग्री खाली पेपर, स्केल, रंगीन चमकीली टेप, व्हाइटनर, केमिकल्स, लाइटर जब्त किया है.

cheated name of doubling money
रुपए दोगुने करने के नाम पर ठगने वाले तीन युवक गिरफ्तार

लोगों को ऐसे देते थे झांसा : आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पांच सौ का नोट लेकर नोट को एक कागज के ऊपर रखकर स्केल की मदद से पेपर कटर से पहले ब्लैक पेपर को नोट के आकार का काट लेते हैं, फिर चमकीली रंगीन टैब को तख्ते पर चिपका कर रंगीन टेप से असली नोट में लगने वाला रंगीन तार के जैसे दिखने वाली तार को निकालकर कटे कागज पर बीच में चिपका देते हैं. फिर नोट के आकार के कटे कागज पर केमिकल डालकर दोनों तरफ से काला बनाकर दूसरे सफेद कागज के अंदर रखकर पुड़िया बनाते हैं.

cheated name of doubling money
रुपए दोगुने करने के नाम पर ठगने वाले तीन युवक गिरफ्तार

Indore Crime News झांसा देकर महिला से युवक ने ठगे सोने के जेवरात, आरोपी गिरफ्तार

हाथ की सफाई लोग समझ नहीं पाते थे : इसके बाद आरोपी पीड़ित को उस नोट के आकार के कागज को गर्म करने के लिए सामने रख लाइटर उठाने को कहते और जब फरियादी लाइटर उठाता तभी मौका पाकर आरोपी अपनी जेब में रखी दूसरी पुड़िया निकाल लेते थे. पहली पुड़िया को जेब में रख लेते और फिर दूसरी पुड़िया को उसी लाइटर की मदद से गर्म करते थे. दूसरी पुड़िया में पहले से ही असली नोट को केमिकल लगाकर काला करके एक सफेद कागज में पुड़िया बना कर रखते, फिर केमिकल की मदद से उस पुड़िया के अंदर रखे नोट को धो लेते. जिससे असल नोट साफ हो जाता. फरियादी को लगता कि कागज का टुकड़ा असल नोट बन गया है. Three youth arrest cheating, Police inquiry continues

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तीन व्यक्तियों के बारे में सूचना दी थी. इसमें कहा गया था कि तीनों व्यक्तियों ने जादू टोना व केमिकल से मदद से असली नोट के डबल नोट बनाने का बताकर उससे 30 हजार रुपए ठग लिए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी स्टार चौराहे के पास खाली मैदान में खड़े हुए हैं और इंदौर से बाहर भागने का प्रयास कर रहे हैं.

आरोपियों के पास से सामग्री बरामद : पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संबंधित जगह पर दबिश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जोगेंद्र निगवाल, शेख एहतेशाम व शेख मुन्ना हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने संबंधित युवक को जादू टोने के माध्यम से डबल रुपए करने की बात कहकर 30000 ठगे. आरोपियों के पास से असली नोट से कागज का दूसरा नोट तैयार करने में उपयोग में आने वाली सामग्री खाली पेपर, स्केल, रंगीन चमकीली टेप, व्हाइटनर, केमिकल्स, लाइटर जब्त किया है.

cheated name of doubling money
रुपए दोगुने करने के नाम पर ठगने वाले तीन युवक गिरफ्तार

लोगों को ऐसे देते थे झांसा : आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पांच सौ का नोट लेकर नोट को एक कागज के ऊपर रखकर स्केल की मदद से पेपर कटर से पहले ब्लैक पेपर को नोट के आकार का काट लेते हैं, फिर चमकीली रंगीन टैब को तख्ते पर चिपका कर रंगीन टेप से असली नोट में लगने वाला रंगीन तार के जैसे दिखने वाली तार को निकालकर कटे कागज पर बीच में चिपका देते हैं. फिर नोट के आकार के कटे कागज पर केमिकल डालकर दोनों तरफ से काला बनाकर दूसरे सफेद कागज के अंदर रखकर पुड़िया बनाते हैं.

cheated name of doubling money
रुपए दोगुने करने के नाम पर ठगने वाले तीन युवक गिरफ्तार

Indore Crime News झांसा देकर महिला से युवक ने ठगे सोने के जेवरात, आरोपी गिरफ्तार

हाथ की सफाई लोग समझ नहीं पाते थे : इसके बाद आरोपी पीड़ित को उस नोट के आकार के कागज को गर्म करने के लिए सामने रख लाइटर उठाने को कहते और जब फरियादी लाइटर उठाता तभी मौका पाकर आरोपी अपनी जेब में रखी दूसरी पुड़िया निकाल लेते थे. पहली पुड़िया को जेब में रख लेते और फिर दूसरी पुड़िया को उसी लाइटर की मदद से गर्म करते थे. दूसरी पुड़िया में पहले से ही असली नोट को केमिकल लगाकर काला करके एक सफेद कागज में पुड़िया बना कर रखते, फिर केमिकल की मदद से उस पुड़िया के अंदर रखे नोट को धो लेते. जिससे असल नोट साफ हो जाता. फरियादी को लगता कि कागज का टुकड़ा असल नोट बन गया है. Three youth arrest cheating, Police inquiry continues

Last Updated : Sep 10, 2022, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.