ETV Bharat / state

Indore crime news: जूम ऐप के जरिये करता था कारों की चोरी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इंदौर से क्राइम की एक हाईटेक घटना सामने आई है. यहां शातिर अपराधी जूम ऐप के माध्यम से कारो की बुकिंग कराते थे. इसके बाद वह उन्हें बुक कराकर राजस्थान के तस्करों को बेच देते थे.

Indore crime news
जूम ऐप के जरिये करता था कारों की चोरी
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 4:48 PM IST

इंदौर। शहर की विजय नगर पुलिस ने जूम ऐप के माध्यम से कारों को बुक कर उन्हें ले जाकर तस्करों को बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें पिछले दिनों एक फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. पूर्व में भी कुछ आरोपियों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने राजस्थान से 3 कारों को जब्त कियाः विजय नगर पुलिस ने जूम कार एप से कारों को फर्जी दस्तावेजों से बुक करके चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी मांगीलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है. बता दें विजय नगर पुलिस को पिछले दिनों फरियादी हिमांशु तिवारी द्वारा जूम एप के माध्यम से फर्जी दस्तावेजों के जरिये 5 कार की बुकिंग कर कारों को लेकर भाग जाने के संबंध में प्रकरण दर्ज करवाया था. वहीं पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर जांच शुरू की और कारवाई के दौरान दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. उनके पास से 3 कारों को जब्त किया था. एक अन्य आरोपी अपने निवास स्थान से फरार हो गया था.

Also Read: क्राइम की ये भी खबरें पढ़ें...

मुख्य आरोपी पुलिस रिमांड परः जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी की तलाश में लगातार पुलिस छानबीन कर रही थी. इसी दौरान मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने अपने यहां फर्जी दस्तावेजों से कार बुक करने के मामले में गिरफ्तार किया था. जब इस बात की जानकारी विजय नगर पुलिस को लगी तो विजय नगर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद विजय नगर पुलिस ने आरोपी मांगीलाल का प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया. आरोपी मांगीलाल विश्नोई के कोर्ट उपस्थित होने पर पुलिस ने उसकी 8 दिन की रिमांड ली थी. पकड़े गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं पकड़े गए आरोपी मांगीलाल से पुलिस ने अन्य दो कारों जिनमें एक आई-20 कार व एक क्रेटा कार को जब्त किया है. मांगीलाल द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया है कि वह व उसके साथी से मिलकर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कारों की बुकिंग कर उन्हें जिला जोधपुर राजस्थान ले जाते हैं. वहां डोडा चूरा,गांजा, अफीम एवं अन्य तस्करों को अच्छी कीमत में बेच देते हैं. मामले में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर कुछ और खुलासे आने वाले दिनों में पुलिस कर सकती है.

इंदौर। शहर की विजय नगर पुलिस ने जूम ऐप के माध्यम से कारों को बुक कर उन्हें ले जाकर तस्करों को बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें पिछले दिनों एक फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. पूर्व में भी कुछ आरोपियों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने राजस्थान से 3 कारों को जब्त कियाः विजय नगर पुलिस ने जूम कार एप से कारों को फर्जी दस्तावेजों से बुक करके चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी मांगीलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है. बता दें विजय नगर पुलिस को पिछले दिनों फरियादी हिमांशु तिवारी द्वारा जूम एप के माध्यम से फर्जी दस्तावेजों के जरिये 5 कार की बुकिंग कर कारों को लेकर भाग जाने के संबंध में प्रकरण दर्ज करवाया था. वहीं पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर जांच शुरू की और कारवाई के दौरान दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. उनके पास से 3 कारों को जब्त किया था. एक अन्य आरोपी अपने निवास स्थान से फरार हो गया था.

Also Read: क्राइम की ये भी खबरें पढ़ें...

मुख्य आरोपी पुलिस रिमांड परः जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी की तलाश में लगातार पुलिस छानबीन कर रही थी. इसी दौरान मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने अपने यहां फर्जी दस्तावेजों से कार बुक करने के मामले में गिरफ्तार किया था. जब इस बात की जानकारी विजय नगर पुलिस को लगी तो विजय नगर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद विजय नगर पुलिस ने आरोपी मांगीलाल का प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया. आरोपी मांगीलाल विश्नोई के कोर्ट उपस्थित होने पर पुलिस ने उसकी 8 दिन की रिमांड ली थी. पकड़े गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं पकड़े गए आरोपी मांगीलाल से पुलिस ने अन्य दो कारों जिनमें एक आई-20 कार व एक क्रेटा कार को जब्त किया है. मांगीलाल द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया है कि वह व उसके साथी से मिलकर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कारों की बुकिंग कर उन्हें जिला जोधपुर राजस्थान ले जाते हैं. वहां डोडा चूरा,गांजा, अफीम एवं अन्य तस्करों को अच्छी कीमत में बेच देते हैं. मामले में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर कुछ और खुलासे आने वाले दिनों में पुलिस कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.