ETV Bharat / state

Indore Crime News: फर्जी इंटर पोल अधिकारी, होटल और जेल, जानें धोखाधड़ी की हाईप्रोफाइल कहानी - होटल में फर्जी अधिकारी को रोका

इंदौर में धोखाधड़ी की शिकायत एक होटल मैनेजर ने एमआईजी थाने में दर्ज कराई है. मैनेजर ने पीयूष नेमा पर फर्जी अधिकारी को होटल में ठहराने के बाद 10 लाख रुपए का बिल भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है.

indore crime news
इंदौर धोखाधड़ी मामला
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:29 PM IST

इंदौर धोखाधड़ी मामला

इंदौर। उद्योगपति हेमंत नेमा के बेटे पीयूष के खिलाफ एमआईजी पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है. आरोपी ने फर्जी इंटरपोल अफसर को होटल में कई दिनों तक ठहराया और उसका बिल भुगतान भी नहीं किया है. जिसके बाद होटल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी नेमा पर होटल का 10 लाख का बिल चुकता नहीं करने का आरोप है. वहीं कुछ महीनों पहले एमआईजी थाने में फर्जी इंटरपोल अधिकारी विपुल शेफर्ड पर भी केस दर्ज किया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

10 लाख की धोखाधड़ी: एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि एक होटल के मैनेजर वीरेंद्र कुमार की शिकायत पर पीयूष नेमा के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है. मैनेजर ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी होटल में फोन पर कमरे बुक करता था, जिसके बिल का भुगतान वह बाद में कर देता था. आरोपी ने अगस्त 2022 में विपुल शेफर्ड को लंबे समय तक होटल में रुकवाया था. रोकने और खाने-पीने का होटल का किराया पीयूष नेमा ने अब तक नहीं दिया है जो लगभग 10 लाख हो चुका है.

Indore Crime News: रिश्वतखोर पटवारी को मिली 4 साल सश्रम कारावास की सजा, जमीन नामांतरण में ली थी घूस

बेटे ने पिता को घर से निकाला: इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस ने बेटे और बहू के खिलाफ बुजुर्ग पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया है. द्वारकापुरी थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी गौपी यादव 65 वर्ष की शिकायत पर उनके बेटे और बहू के खिलाफ सीनियर सिटीजन एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. रजत पैलेस कॉलोनी में फरियादी गोपी यादव का मकान है जिस पर बेटे ने कब्जा कर लिया है बहू बेटे ने पिछले साल उन्हें घर से निकाल दिया उसके बाद से ही फरियादी गोपी अपने रिश्तेदारों के यहां रुक कर अपना जीवन बिता रहे थे. पिछले दिनों वह कार्यक्रम में घर आए थे 2 दिन रुके इसके बाद बेटे में ने फिर घर से बाहर कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंदौर धोखाधड़ी मामला

इंदौर। उद्योगपति हेमंत नेमा के बेटे पीयूष के खिलाफ एमआईजी पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है. आरोपी ने फर्जी इंटरपोल अफसर को होटल में कई दिनों तक ठहराया और उसका बिल भुगतान भी नहीं किया है. जिसके बाद होटल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी नेमा पर होटल का 10 लाख का बिल चुकता नहीं करने का आरोप है. वहीं कुछ महीनों पहले एमआईजी थाने में फर्जी इंटरपोल अधिकारी विपुल शेफर्ड पर भी केस दर्ज किया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

10 लाख की धोखाधड़ी: एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि एक होटल के मैनेजर वीरेंद्र कुमार की शिकायत पर पीयूष नेमा के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है. मैनेजर ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी होटल में फोन पर कमरे बुक करता था, जिसके बिल का भुगतान वह बाद में कर देता था. आरोपी ने अगस्त 2022 में विपुल शेफर्ड को लंबे समय तक होटल में रुकवाया था. रोकने और खाने-पीने का होटल का किराया पीयूष नेमा ने अब तक नहीं दिया है जो लगभग 10 लाख हो चुका है.

Indore Crime News: रिश्वतखोर पटवारी को मिली 4 साल सश्रम कारावास की सजा, जमीन नामांतरण में ली थी घूस

बेटे ने पिता को घर से निकाला: इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस ने बेटे और बहू के खिलाफ बुजुर्ग पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया है. द्वारकापुरी थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी गौपी यादव 65 वर्ष की शिकायत पर उनके बेटे और बहू के खिलाफ सीनियर सिटीजन एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. रजत पैलेस कॉलोनी में फरियादी गोपी यादव का मकान है जिस पर बेटे ने कब्जा कर लिया है बहू बेटे ने पिछले साल उन्हें घर से निकाल दिया उसके बाद से ही फरियादी गोपी अपने रिश्तेदारों के यहां रुक कर अपना जीवन बिता रहे थे. पिछले दिनों वह कार्यक्रम में घर आए थे 2 दिन रुके इसके बाद बेटे में ने फिर घर से बाहर कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.