ETV Bharat / state

Indore Crime News: राजस्थान से आया शातिर कर्मचारी 10 लाख लेकर हुआ नौ-दो-ग्यारह, फर्म मालिक थाने में बैठ सिर पीट रहा - Indore Tukoganj Police Station

इंदौर में एक कर्मचारी ने फर्म को 10 लाख का चूना लगाया है. कर्मचारी काफी सालों से यहां जॉब करता था और मौका मिलते ही कंपनी की मोटी रकम लेकर भाग गया. मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है.

Indore Tukoganj Police Station
इंदौर तुकोगंज पुलिस थाना
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 6:32 PM IST

शातिर कर्मचारी 10 लाख लेकर हुआ नौ दो ग्यारह

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक स्थानीय फर्म मालिक ने मूल रुप से राजस्थान के रहने वाले कर्मचारी को 10 लाख रुपये बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए दिए थे. लेकिन कर्मचारी पैसा लेकर रफुचक्कर हो गया. एक टावर में यह फर्म संचालित होती है और इसके ओनर प्रकाश पटेल हैं. प्रकाश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी फर्म का कर्मचारी जितेंद्र शर्मा था, जिसे 10 लाख रुपये बैंक में जमा कराने के लिए दिए गए थे. लेकिन कर्मचारी रुपए लेकर ऑफिस से तो निकला मगर बैंक में जमा नहीं कराए. वो पूरी रकम लेकर फरार हो गया. फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

आरोपी था पुराना कर्मचारी: एडिशनल DCP राजेश रघुवंशी ने आम लोगों से अपील की है कि "जब वह किसी कर्मचारी को अपने यहां काम पर रखें तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं. इस मामले में कर्मचारी राजस्थान का रहने वाला है लेकिन फर्म में कई सालों से काम कर रहा था. इसलिए उसकी नीयत पर किसी को शिक नहीं था. इन सारी बातों के चलते उस पर मालिक ने विश्वास कर 10 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए दे दिए. लेकिन वह दस लाख रुपये लेकर फरार हो गया. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मगर वो अपने निवास पर भी नहीं है और वहां ताला लटका है"

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में फैक्ट्री से चोरी: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड पर मौजूद एक फैक्ट्री को चोरों ने निशाना बनाया है. फैक्ट्री मालिक को जब पूरे मामले की जानकारी लगी तो थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पूरे मामले में फैक्ट्री में लगे CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. फैक्ट्री खुली तो देखा गया कि कंपनी के पीछे की लोहे की चद्दर को काटकर कोई अज्ञात चोर कंपनी से एक सैमसंग मोबाइल, 2 गैस सिलेंडर, 20-25 किलो लोहे की प्लेट और कुछ नगदी रुपये चोरी करके फरार हो गया. चोरी की यह पूरी वारदात फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

शातिर कर्मचारी 10 लाख लेकर हुआ नौ दो ग्यारह

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक स्थानीय फर्म मालिक ने मूल रुप से राजस्थान के रहने वाले कर्मचारी को 10 लाख रुपये बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए दिए थे. लेकिन कर्मचारी पैसा लेकर रफुचक्कर हो गया. एक टावर में यह फर्म संचालित होती है और इसके ओनर प्रकाश पटेल हैं. प्रकाश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी फर्म का कर्मचारी जितेंद्र शर्मा था, जिसे 10 लाख रुपये बैंक में जमा कराने के लिए दिए गए थे. लेकिन कर्मचारी रुपए लेकर ऑफिस से तो निकला मगर बैंक में जमा नहीं कराए. वो पूरी रकम लेकर फरार हो गया. फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

आरोपी था पुराना कर्मचारी: एडिशनल DCP राजेश रघुवंशी ने आम लोगों से अपील की है कि "जब वह किसी कर्मचारी को अपने यहां काम पर रखें तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं. इस मामले में कर्मचारी राजस्थान का रहने वाला है लेकिन फर्म में कई सालों से काम कर रहा था. इसलिए उसकी नीयत पर किसी को शिक नहीं था. इन सारी बातों के चलते उस पर मालिक ने विश्वास कर 10 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए दे दिए. लेकिन वह दस लाख रुपये लेकर फरार हो गया. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मगर वो अपने निवास पर भी नहीं है और वहां ताला लटका है"

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में फैक्ट्री से चोरी: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड पर मौजूद एक फैक्ट्री को चोरों ने निशाना बनाया है. फैक्ट्री मालिक को जब पूरे मामले की जानकारी लगी तो थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पूरे मामले में फैक्ट्री में लगे CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. फैक्ट्री खुली तो देखा गया कि कंपनी के पीछे की लोहे की चद्दर को काटकर कोई अज्ञात चोर कंपनी से एक सैमसंग मोबाइल, 2 गैस सिलेंडर, 20-25 किलो लोहे की प्लेट और कुछ नगदी रुपये चोरी करके फरार हो गया. चोरी की यह पूरी वारदात फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.