ETV Bharat / state

Indore Crime News: प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बैठक के दौरान BJP समर्थक दो पक्षों के बीच मारपीट, घटना का वीडियो वायरल

इंदौर में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर विवाद मारपीट तक पहुंच गया. दोनों पक्ष बीजेपी से जुड़े हैं. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत की है. लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी बयान देने से बच रही है.

property dispute two BJP supporters fought
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बैठक के दौरान BJP समर्थक दो पक्षों के बीच मारपीट
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 10:44 AM IST

प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बैठक के दौरान BJP समर्थक दो पक्षों के बीच मारपीट

इंदौर। शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में बीजेपी सांसद के समर्थक और बीजेपी के अन्य नेताओं के बीच विवाद का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले की शिकायत एक पक्ष ने थाने पर भी की है. पुलिस बीजेपी नेताओ पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की है. बीजेपी सांसद के समर्थक व बीजेपी के महामंत्री कमल गोस्वामी के बीच हुआ था. बताया जाता है कि कमल गोस्वामी सहित अन्य लोगों के बीच विवादित प्रॉपर्टी को लेकर बैठक हो रही थी.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई : बैठक के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी. एक महिला भी मारपीट करती हुई नजर आ रही है. मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा. चूंकि मामला बीजेपी नेताओं से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बदमाशों से परेशान होकर थाने का घेराव : इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के नागिन नगर क्षेत्र में रहवासियों ने बदमाशों से परेशान होकर थाने का घेराव किया. मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. नागिन नगर में बदमाशों से परेशान होकर रहवासी बड़ी संख्या में एरोड्रम थाने का घेराव करने पहुंचे.रहवासियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बदमाशों द्वारा रहवासी के साथ मारपीट करने के साथ ही व्यापारियों को हफ्तावसूली को लेकर धमकाया जा रहा है. रहवासी संघ के अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने बताया कि लोग परेशान हैं. वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ओमकार सिंह यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बैठक के दौरान BJP समर्थक दो पक्षों के बीच मारपीट

इंदौर। शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में बीजेपी सांसद के समर्थक और बीजेपी के अन्य नेताओं के बीच विवाद का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले की शिकायत एक पक्ष ने थाने पर भी की है. पुलिस बीजेपी नेताओ पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की है. बीजेपी सांसद के समर्थक व बीजेपी के महामंत्री कमल गोस्वामी के बीच हुआ था. बताया जाता है कि कमल गोस्वामी सहित अन्य लोगों के बीच विवादित प्रॉपर्टी को लेकर बैठक हो रही थी.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई : बैठक के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी. एक महिला भी मारपीट करती हुई नजर आ रही है. मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा. चूंकि मामला बीजेपी नेताओं से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बदमाशों से परेशान होकर थाने का घेराव : इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के नागिन नगर क्षेत्र में रहवासियों ने बदमाशों से परेशान होकर थाने का घेराव किया. मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. नागिन नगर में बदमाशों से परेशान होकर रहवासी बड़ी संख्या में एरोड्रम थाने का घेराव करने पहुंचे.रहवासियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बदमाशों द्वारा रहवासी के साथ मारपीट करने के साथ ही व्यापारियों को हफ्तावसूली को लेकर धमकाया जा रहा है. रहवासी संघ के अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने बताया कि लोग परेशान हैं. वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ओमकार सिंह यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.