इंदौर। शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में बीजेपी सांसद के समर्थक और बीजेपी के अन्य नेताओं के बीच विवाद का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले की शिकायत एक पक्ष ने थाने पर भी की है. पुलिस बीजेपी नेताओ पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की है. बीजेपी सांसद के समर्थक व बीजेपी के महामंत्री कमल गोस्वामी के बीच हुआ था. बताया जाता है कि कमल गोस्वामी सहित अन्य लोगों के बीच विवादित प्रॉपर्टी को लेकर बैठक हो रही थी.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई : बैठक के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी. एक महिला भी मारपीट करती हुई नजर आ रही है. मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा. चूंकि मामला बीजेपी नेताओं से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बदमाशों से परेशान होकर थाने का घेराव : इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के नागिन नगर क्षेत्र में रहवासियों ने बदमाशों से परेशान होकर थाने का घेराव किया. मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. नागिन नगर में बदमाशों से परेशान होकर रहवासी बड़ी संख्या में एरोड्रम थाने का घेराव करने पहुंचे.रहवासियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बदमाशों द्वारा रहवासी के साथ मारपीट करने के साथ ही व्यापारियों को हफ्तावसूली को लेकर धमकाया जा रहा है. रहवासी संघ के अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने बताया कि लोग परेशान हैं. वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ओमकार सिंह यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.