इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी व्यवसायी संजीव पाल ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने व्यवसायी संजीव पाल को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खजराना पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हैं. वहीं शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को निगम कर्मचारी ने इंदौर नगर निगम की एक योजना के तहत लोन दिलाने का आश्वासन दिया और लोन दिलाने के लिए हजारों रुपए ले लिए लेकिन जब काफी दिनों तक महिला को रुपए नहीं मिले तो महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने विभिन्न धराओ में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रॉपर्टी व्यवसाई ने की आत्महत्या: खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी व्यवसाई संजीव पाल ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों व्यवसाई संजीव पाल को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक तौर पर मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है साथ ही पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. खजराना पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हैं. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी से संबंधित व्यापार नहीं होने के कारण डिप्रेशन में था.
इंदौर में पत्नी ने भेजा नोटिस तो पति ने किया सुसाइड, सड़क हादसे का शिकार हुआ दुकानदार, मौत
महिला से निगम कर्मचारी ने की धोखाधड़ी: एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को नगर निगम के कर्मचारी माखन सिंह ने नगर निगम से 20 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर महिला से 50 हजार रुपए की राशि ले ली थी लेकिन निगम कर्मचारी महिला को झूठा दिलासा देता रहा. मिलने का कहता रहा लेकिन पीड़िता को जब लोन नहीं मिलने का लगा तो महिला ने एरोड्रम पुलिस को एक शिकायत आवेदन दिया था. पुलिस ने महिला की शिकायत पर नगर निगम के कर्मचारी माखन के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.