इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में तकरीबन 1 महीने पहले एक होटल में आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले की जांच की और युवती के शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है. बता दें थाना क्षेत्र में 6 मई को एक होटल के संचालक ने पुलिस को सूचना दी थी कि होटल में रहने वाली युवती अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा युवती मृत अवस्था में पड़ी हुई है.
युवती से प्रेम प्रसंगः पुलिस को जांच में पता चला है कि युवती का प्रेम प्रसंग संदीप तोमर नामक युवक से चल रहा था. वहीं, संदीप तोमर एक कोचिंग संस्थान चलाता था और वहां पर युवती भी पढ़ाई करने के लिए जाती थी. युवक युवती से 16 साल बड़ा था और उसके बाद युवक ने युवती को शादी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसी दौरान युवती के माता-पिता शादी के लिए नहीं माने और उसकी शादी कहीं ओर जगह कर दी.
शादी के बाद भी प्रेमी से मुलाकात : शादी के बाद भी युवती युवक से मुलाकात करने के लिए जाती थी. इस दौरान वह घर से बिना बताए निकली और सीधे लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित होटल में पहुंची और घटना से कुछ घंटे पहले युवक भी युवती के साथ उसी होटल के कमरे में रुका हुआ था और उसके बाद युवक वहां से निकल गया. उसके बाद युवती ने इस तरह से कदम उठा कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच करने के बाद युवक के खिलाफ आत्महत्या के प्रति उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- Indore Crime News: पत्नी से प्रताड़ित होकर पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट जब्त Indore Suicide: GSITS में इंजीनियरिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस |
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्जः वहीं, थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि पूरे ही मामले में परिजन व होटल कर्मियों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान के संचालक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा. इस मामले की जांच पुलिस ने एक माह तक की.