इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले मंडी कारोबारी का अपहरण के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. 15 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहरण किए गए मंडी कारोबारी को भोपाल से सकुशल बरामद लिया है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए आरोपी कारोबारी को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सैयद परवीन ने पुलिस से पति सैयद ईरशाद हसन के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी. सैयद ईरशाद हसन की पत्नी परवीन ने पुलिस को बताया कि वह असम की रहने वाली है, जबकि उनके पति सैयद ईरशाद भोपाल के हैं और वे इंदौर की आलू प्याज मंडी में कारोबार करते हैं. काफी समय से दंपति इंदौर में ही रह रहा है, रात में जब कारोबारी अपने घर आ रहे थे तो कॉलोनी के गेट से उनका अपहरण अज्ञात बदमाशों ने कर लिया. वहीं, व्यापारी को अपहरण करते ले जाते कॉलोनी के गार्ड ने देखा है, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कारोबारी को भोपाल से सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, आरोपी कारोबारी को छोड़कर फरार हो गए, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
भोपाल से सकुशल बरामद किया कारोबारीः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी दिनेश वर्मा का कहना है कि, ''पुलिस ने 15 घंटे के अंदर मंडी कारोबारी को भोपाल से सकुशल बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा, ''आरोपी मौके से फरार हो गए है. उनकी तलाश की जा रही है.''