इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के एक शोरूम में तमिलनाडु के एक गिरोह की मदद से एक युवक ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर फरियादी राजेश सोलंकी ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी निकुंज शाह को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ करने में जुट गई है. बता दें आरोपी तमिलनाडू के गिरोह के साथ टेलीग्राम के माध्यम से जुड़ा हुआ था. उसी द्वारा गिरोह के सदस्य आरोपी की मदद कर रहे थे.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार आरोपी ने तनिष्क शोरूम से सोने की चेन खरीदी थी जिसकी कीमत तकरीबन 2 लाख के आसपास थी. आरोपी ने सारा भुगतान क्विकसिल्वर वाउचर के माध्यम से किया था. वहीं, बिल उसने राम कपूर और मयंक शर्मा के नाम से बनवाए थे. इसी जानकारी क्रेडिट कार्ड होल्डर को गई, जिस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की. इस पर वाउचर को निरस्त कर दिया गया है. वहीं, आरोपी एक बार फिर से शोरूम में धोखाधड़ी करने के लिए आया, तो वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे पहचान लिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत कर दी और शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी निकुंज को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.
तमिलनाडु पुलिस को दी मामले की जानकारीः पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, ''उसकी दोस्ती तमिलनाडु के कुछ लोगों से टेलीग्राम के माध्यम से हुई थी और उन्हीं लोगों ने वहां पर रहने वाली युवती के क्रेडिट कार्ड गिफ्ट वाउचर की जानकारी देकर खरीदारी करने को कहा था और उन्हीं के कहने पर वह खरीदारी करने पहुंचा था.'' इस मामले में भंवरकुआ थाने की पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है और जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :- |
जांच के लिए तमिलनाडु जाएगा पुलिस दलः इस मामले में डीसीपी आरके सिंह ने कहा, '' तमिलनाडु के एक गिरोह की मदद से शोरूम में धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस का एक दल तमिलनाडु भी जांच पड़ताल करने के लिए जाएगा."