इंदौर। शहर में लगातार चोरी के मामलों के आरोपियों पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में संयोगितागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी और कबाड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज पूछताछ करने में जुट गई है. बता दें पकड़े गए आरोपी ड्रग्स तस्कर भी है और उसने अपने गिरोह में कई लोगों को अलग-अलग तरह से जोड़ रखा था.
घर और स्कूलों में करते थे चोरीः चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी साहिल,शैलेंद्र, अभिजीत और आदित्य और कबाड़ी अज्जू, साजिद और शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया है. इनके दो साथी भूला और बांके अभी फरार हैं. आरोपी घर और स्कूलों में चोरी करते थे. चोरी का सामान कबाड़ियों को बेचते थे. ये आरोपी इंदौर में पढ़ने वाले स्टूडेंट से दोस्ती कर उन्हें नशे की लत भी लगाते थे और उसके बाद उनसे चोरी की वारदातों को अंजाम दिलवाते थे. पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वह ड्रग्स एडिक्ट हैं. वहीं पूर्व में आरोपी साहिल को पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में पकड़ा था और जैसे ही उसने संयोगितागंज क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और जो सीसीटीवी फुटेज आए, उसके आधार पर पुलिस ने साहिल को चिह्नित कर पूरे गिरोह को पकड़ लिया.
गिरोह बनाकर वारदात: साहिल ने पुलिस को बताया कि वह ड्रग्स तस्करी करने के लिए अपने गिरोह में नए लोगों को जोड़ने के लिए इंदौर शहर के कैफे एवं बार में जाकर बैठता था और वहां पर आने वाले स्टूडेंट से दोस्ती करता था. इस दौरान वह नए स्टूडेंट को भी नशे की लत डाल देता था, जिसके बाद वह उनके घरों से पैसा के साथ चोरी भी करवाने लग गया. वहीं पूरे ही मामले में आने वाले दिनों में पुलिस और भी आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें... |
आरोपियों से पूछताछः थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस ने चोरी के मामले में 4 आरोपी और 3 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों की निशानदेही हो सकती है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के आधार अभी और युवकों के गिरफ्तार होने की संभावना है. इनकी मोबाइल डिटेल खंगाली जा रही है.