इंदौरः जिले में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. इसी कड़ी में पिछले दिनों इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल लूट की वारदात सामने आई थी. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से 10 से अधिक मोबाइल भी बरामद किए हैं. मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
व्यक्ति से की थी लूटः बताया जा रहा है कि इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के पीटीसी गेट के सामने सर्विस रोड पर बाइक पर सवार 3 आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति को निशाना बनाकर उसके साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ आरोपी बड़ी मात्रा में मोबाइल लेकर उन्हें सस्ते दामों में बेचने के लिए घूम रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर आजाद नगर पुलिस ने आरोपी कृष्णा, देवराज व राजदीप को गिरफ्तार किया. वहीं पकड़े गए आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उनके पास से 10 से अधिक मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. जिसकी कीमत 1 लाख के आसपास आंकी जा रही है.
क्राइम से जुड़ी खबर... |
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिसः पकड़े गए आरोपियों से लगातार पुलिस टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है, वहीं पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला है. वह इंदौर में नौकरी की तलाश में आया था, लेकिन जब उसने इंदौर शहर में नौकरी की तलाश की और नहीं मिलने पर उसने लूट की घटना को अंजाम देकर अमीर बनने का रास्ता अपनाया. इसके बाद उसने इंदौर में रहने वाले 2 युवकों से दोस्ती कर अपना खुद का गिरोह बना लिया और फिर एक के बाद एक मोबाइल लूट सहित अलग-अलग तरह की वारदातों को अंजाम देने लगे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी है. वहीं पुलिस को उम्मीद है कि इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों को निशानदेही पर कुछ और आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.