इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में राजेंद्र नगर क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से 17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद कर किया है.
Crime News Satna: शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन पहुंचे थाने, जाने क्या था मामला
मुखबिर की सूचना पर पकड़े दो तस्कर: बता दें ये पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम मंडी कचरा संयंत्र के पास का है. जहां पर बीती रात को मुखबिर की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी कि दो आरोपी मादक पदार्थ की डिलीवरी देने के लिए खड़े हैं. जिस पर पुलिस ने दबिश दी और दो युवकों को दबोच लिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का नाम निमेष और अजय बताएं है. जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली, तो इनके पास से पुलिस ने 17 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया और पकड़ कर थाने ले आई. पुलिस ने इन दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ में पुलिस इन पकड़े गए आरोपियों का रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि यह पुराने अपराधी हैं. इन दोनों पर पहले से ही कई केस दर्ज किए गए है. राजेंद्र नगर पुलिस इनसे पूछताछ करने जुटी हुई है, कि यह अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आए और किसे देने वाले थे.
Indore Crime News: ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ना, केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
पकड़े गए आरोपियों से की जा रही पूछताछ: इस मामले पर उपनिरीक्षक सचिन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी मादक पदार्थ की डिलीवरी देने वाले हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को अरेस्ट कर लिया है. उपनिरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.