इंदौर। शहर की फिजा को खराब करने का कुछ लोगों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में इंदौर के छत्रिपुरा थाना क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, इसी दौरान उस पर वर्ग विशेष के युवकों ने पेट्रोल बम फेंक दिया. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी और पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेककर फरार हुए बदमाश: पूरा मामला इंदौर के छ्त्रीपुरा थाना क्षेत्र का है, आज 15 अगस्त के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान जब तिरंगा यात्रा छ्त्रीपुरा थाना क्षेत्र के दरगाह चौराहे से होते हुए गंगवाल बस स्टेशन की ओर आ रही थी, तभी एक बाइक पर तीन युवक आए और उन्होंने तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेंक दिया. पेट्रोल बम सीधे तिरंगा यात्रा में शामिल डीजे की गाड़ी पर जाकर गिरा, इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गए.
पेट्रोल बम फेकने वालों की तलाश कर रही पुलिस: घटना के दौरान तिरंगा यात्रा पर कुछ लोगों के द्वारा पथराव भी कर दिया, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीधे छ्त्रीपुरा थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को डीजे गाड़ी पर फेंका हुआ पेट्रोल बम व अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई, तो वहीं पुलिस के द्वारा मामले में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद कुछ आरोपी भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, फिलहाल पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 435 में मामला दर्ज किया है, अब पुलिस उस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.