इंदौर। शहर में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पूरे मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और जांच करने में जुट गई है. बता दें कि मृतक इत्र के व्यापार से जुड़ा हुआ था.
मौत के कारणों का जांच में जुटी पुलिसः बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के एक होटल मंगलम में 47 साल के पशुपतिनाथ मिश्रा रुके हुए थे. इसी दौरान जब होटल का एक कर्मचारी पेमेंट जमा कराने के लिए पशुपतिनाथ के रूम में गया तो वह दरवाजा नहीं खोल रहे थे. इसके बाद होटल प्रबंधक ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा तोड़कर देखा तो इत्र कारोबारी बिस्तर पर पड़े हुए थे. इसके बाद पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया है और मौत के कारणों का जांच में जुट गई है. प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि संभवत: उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है या फिर उन्होंने सुसाइड किया है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
इत्र व्यापारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः वहीं, पुलिस ने बताया कि "इत्र व्यापारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. साथ में पुलिस ने कन्नौद में रहने वाले उनके परिजनों को भी सूचना दे दी है."
धमकी देने वाले अंजान व्यक्ति के खिलाफ लकड़ी कारोबारी ने कराया केस दर्जः इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में लकड़ी कारोबारी ने धमकी देने वाले अंजान व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर फोन करता है और घर परिवार की वह जानकारी रख रहा है और फोन पर धमका रहा है. धमकियों से परेशान होकर कारोबारी और उसके परिवार वालों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि चंदन नगर आमवाला रोड पर लकड़ी कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.