इंदौर। स्वच्छता में नंबर-1 पर काबिज शहर का नाम अब अपराध में भी नंबर वन बनता जा रहा है. शहर से शर्मसार कर देने वाली तस्वीर कनाड़िया थाना इलाके से सामने आई है. यहां 8 साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर एक आरोपी अपहरण किया. इसके बाद वह उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों को इस बात की भनक लग गई जिसके बाद बच्ची को सकुशल बचा लिया गया.(Indore Crime News) (Indore old man kidnapped minor girl).
लोगों ने मासूम को बचाया: बताया गया कि, आरोपी शहरयार मिर्जा (50) मुस्लिम समुदाय से है. जो वह कनाडिया थाना इलाके से 8 साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ सूनसान इलाके में ले गया. यहां वह झाड़ियों के बीच मासूम बच्ची के कपड़े उतार कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची की खींच सुनकर पास में गुजर रहे कुछ लोग वहां पहुंचे. लोगों को देखकर आरोपी मौका देकर फरार हो गया.
Sagar: प्रेमिका ने प्रेमी पर चलाई चप्पलें, सरेराह पिटाई का देखें Viral Video
आरोपी गिरफ्तार: घटना के बाद मासूम बच्ची को तत्काल थाने ले जाया गया. यहां परिजनों के बुलाने के बाद अपहरण सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया. आरोपी मुस्लिम समुदाय का होने के चलते बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग भी थाने पहुंचे थे. यहां आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Indore Crime News) (Indore old man kidnapped minor girl).