इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक वकील के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी अन्य अधिवक्ताओं को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं, घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
वकील के घर बदमाशों ने की पथराव: छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक जिला न्यायालय के अधिवक्ता के घर पर पथराव के बाद मारपीट की गई. इलाके में रहने वाले कुछ बदमाशों ने पहले घर पर पथराव किया. उसके बाद परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता भी की गई. इधर, परिवार का आरोप है कि क्षेत्र में कुछ बदमाश हमेशा घर के सामने आकर विवाद करते हैं. कई बार थाने पर शिकायत होने के बाद भी पुलिस किसी प्रकार से अधिवक्ता की मदद नहीं करती है. हमेशा आरोपियों को मामूली धारा में केस दर्ज कर छोड़ दिया जाता है.
ये भी खबरें पढ़ें... |
मदद की गुहार: छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में फरियादी रवि यादव ने बताया कि "इलाके में 5 बदमाश आयुष, रवि और उनके सभी भाई इलाके में मारपीट और खौफ का माहौल बना देते हैं. आए दिन इलाके में लोगों के साथ मारपीट की वारदात भी करते हैं. अभिभाषक संघ इस बारे में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दे चुका है, लेकिन सभी बदमाश इस तरह की वारदातें करते रहते हैं. मंगलवार को दोपहर के समय फिर से इलाके में कुछ बदमाश फरियादी रवि यादव के घर के सामने पहुंचे. महिला से उन्होंने विवाद किया और पथराव भी किया है, जिसके सीसीटीवी फुटेज उन्होंने पुलिस को सौंपा है.