ETV Bharat / state

Indore Crime News: शराब पार्टी के दौरान दो बदमाशों में विवाद, एक ने दूसरे पर चलाई गोली, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - इंदौर न्यूज

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान दो बदमाशों में विवाद हो गया. बदमाश आनंद ने विजय पर गोली चला दी. जिसके पैर में गोली लग गई. पुलिस इस मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. Miscreants Liquor Party In Indore

Indore Crime News
इंदौर में बदमाशों में चली गोली
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 2:31 PM IST

इंदौर पुलिस

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में दो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद एक बदमाश ने दूसरे बदमाश पर पिस्टल से गोली चला दी. गंभीर अवस्था में बदमाश वहां से भाग निकाला. लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पूरे मामले में गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शराब पार्टी को दौरान चली गोली: दरअसल पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. एरोड्रम थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश आनंद और उसका साथी विजय देर रात एक जगह पर बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी आनंद ने अपने पास मौजूद पिस्टल से विजय पर गोली चला दी. गोली विजय के पैर में लगी और इसके बाद जब आनंद दूसरी गोली चलाने वाला था उसी समय विजय वहां से भाग निकला. लोगों ने इस घटना को देखते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची एरोड्रम पुलिस ने फायर करने वाले आनंद को गिरफ्तार किया. पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

घायल अस्पताल में, आरोपी गिरफ्तार: एरोड्रम थाने के थाना प्रभारी एसके साहू ने बताया कि "शराब पीने के दौरान बदमाशों में पुराने पैसों और किसी महिला को लेकर बातचीत हुई थी. उसी के बाद इस पूरे घटनाक्रम को आनंद ने अंजाम दिया. दोनों ही आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और दोनों के ऊपर 12 से अधिक अपराध दर्ज है. घायल विजय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं आनंद के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से पिस्टल भी जब्त कर ली है."

इंदौर पुलिस

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में दो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद एक बदमाश ने दूसरे बदमाश पर पिस्टल से गोली चला दी. गंभीर अवस्था में बदमाश वहां से भाग निकाला. लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पूरे मामले में गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शराब पार्टी को दौरान चली गोली: दरअसल पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. एरोड्रम थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश आनंद और उसका साथी विजय देर रात एक जगह पर बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी आनंद ने अपने पास मौजूद पिस्टल से विजय पर गोली चला दी. गोली विजय के पैर में लगी और इसके बाद जब आनंद दूसरी गोली चलाने वाला था उसी समय विजय वहां से भाग निकला. लोगों ने इस घटना को देखते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची एरोड्रम पुलिस ने फायर करने वाले आनंद को गिरफ्तार किया. पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

घायल अस्पताल में, आरोपी गिरफ्तार: एरोड्रम थाने के थाना प्रभारी एसके साहू ने बताया कि "शराब पीने के दौरान बदमाशों में पुराने पैसों और किसी महिला को लेकर बातचीत हुई थी. उसी के बाद इस पूरे घटनाक्रम को आनंद ने अंजाम दिया. दोनों ही आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और दोनों के ऊपर 12 से अधिक अपराध दर्ज है. घायल विजय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं आनंद के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से पिस्टल भी जब्त कर ली है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.