इंदौर। पुलिस कांबिंग गश्त के नाम पर एक के बाद एक कई कुख्यात आरोपी की धर पकड़ कर रही है तो वहीं दूसरे और कुख्यात आरोपी लगातार बेखौफ होकर देर रात पिस्टल के माध्यम से लोगों को धमकाते हुए भी सीसीटीवी में कैद हो रहे हैं. ऐसा ही मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड पर सामने आया है, जहां एक पेट्रोल पंप पर एक बदमाश ने बेखौफ होकर पिस्टल से पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को धमकाया है. वहीं, घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बदमाश ने किए हवाई फायरः जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से 60 फीट रोड पर आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी दौरान देर रात को पेट्रोल पंप पर एक बदमाश ने गाड़ी में 3,100 रुपये का पेट्रोल भरवाया. इसके बाद जब बदमाश से पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी ने रुपये मांगे तो बदमाश ने अपने पास मौजूद पिस्टल निकालकर उसे धमका दिया और जब पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे तो उसने पिस्टल हवा में लहराते हुए 2 हवाई फायर करके फरार हो गया. फिलहाल यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और कर्मचारियों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया. साथ में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की आधार पर आरोपी तलाश शुरू कर दी है.
आरोपी की तलाश की शुरूः इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया, ''पेट्रोल पंप पर बदमाश से पेट्रोल भरवाने के बाद कर्मचारी ने रुपये मांगे, तो बदमाश ने हवाई फायरिंग कर दिए. इस मामले पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.