इंदौर। जिले के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक मामा ने अपनी भांजियों के साथ मारपीट कर दी. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली फरियादी ने अपने मामा अजय एवं अपनी मामी पदमा के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. फरियादी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि मामा उनके घर पर आए और पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद करने लगे. जब उन्होंने मना किया तो उन्हें गंदी-गंदी गालियां देने लगे. इसी दौरान मामा और मामी ने मारपीट शुरू कर दी. ये पूरी घटना में वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बुजुर्ग ने की आत्महत्याः वहीं, दूसरे मामले में इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अपने ही घर में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय बुजुर्ग की बहू घर में काम कर रही थी. उसी समय बुजुर्ग शराब का सेवन कर घर पहुंचे थे. इसके बाद वह सीधे अपने कमरे में चले गए. इसके बाद उन्होंने बहू को भी घर से बाहर निकाल दिया और खुद अपने कमरे में गए और दरवाजा लगा कर सो गए. काफी देर तक जब ससुर ने गेट नहीं खोला तो बहू ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन ससुर ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद बहू ने इसकी जानकारी पति सहित अन्य लोगों को दी. परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया तो ससुर के द्वारा दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद खिड़की में से देखा गया तो बुजुर्ग कमरे में मृत अवस्था में पड़े हुए थे.
परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरूः थाना लसूड़िया के जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.