ETV Bharat / state

Indore Crime News: तस्करी की सूचना देने पर अपहरण कर मारपीट, तस्करों ने युवक को नग्न किया, अमानवीय कृत्य - युवक को नग्न कर अमानवीय कृत्य

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का ड्रग्स और गांजे की तस्करी करने वाले तस्करों ने अपहरण किया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. शर्मनाक यह है कि उसके प्राइवेट पार्ट पर रस्सी बांधकर अमानवीय कृत्य किया गया. युवक ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की है. पुलिस आरोपियों को तलाश रही है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने की तैयारी की है.

Indore Crime News
तस्करी की सूचना देने पर अपहरण कर मारपीट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 6:47 PM IST

तस्करी की सूचना देने पर अपहरण कर मारपीट

इंदौर। एक युवक को क्षेत्र में गांजा और ड्रग्स की तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देना महंगा पड़ा. तस्करों ने युवक का अपहरण कर लिया गया और उसे सुनसान जगह पर एक कमरे में ले जाकर मारपीट की. इस दौरान तस्करों ने युवक के पूरे कपड़े उतार कर नग्न कर पीटा. बदमाशों की हैवानियत यहां पर भी नहीं रुकी. युवक के प्राइवेट पार्ट पर रस्सी बांधकर प्रताड़ित किया गया. इसके बाद कुछ काम से बदमाश उसे कमरे में बंद कर फरार हो गए. युवक जैसे तैसे कर कमरे से निकाला और शिकायत लेकर बाणगंगा थाने पर की.

पुलिस कार्रवाई से पीड़ित असंतुष्ट : पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़ित पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है. उसने इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से करने की तैयारी की है. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और भी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा. मामले की जांच जारी है. पुलिस जांच अधिकारी अजय मार्को का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की गहराई से जांच चल रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

नाबालिग ने की पिता की हत्या : इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग द्वारा अपने पिता की हत्या कर दी गई. ग्रामीण एसपी सुनील मेहता ने बताया कि गोविंदपुरा इलाके में रहने वाले मृतक लक्ष्मण मेवाती के नाबालिक बेटे ने उसे देर रात चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी है. लक्ष्मण के पांच बेटे हैं. लक्ष्मण भी इलाके में मजदूरी करता था. उसके नाबालिग बेटे को कई बार उसने नशा करने और उसके आवारा दोस्तों के साथ रहने और उनके साथ घूमने फिरने से मना किया था. बुधवार को जब नाबालिग घर पहुंचा तो लक्ष्मण ने उसे डांटा और उसे घर पर समय पर आने की बात कही. इसी से वह नाराज हो गया.

तस्करी की सूचना देने पर अपहरण कर मारपीट

इंदौर। एक युवक को क्षेत्र में गांजा और ड्रग्स की तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देना महंगा पड़ा. तस्करों ने युवक का अपहरण कर लिया गया और उसे सुनसान जगह पर एक कमरे में ले जाकर मारपीट की. इस दौरान तस्करों ने युवक के पूरे कपड़े उतार कर नग्न कर पीटा. बदमाशों की हैवानियत यहां पर भी नहीं रुकी. युवक के प्राइवेट पार्ट पर रस्सी बांधकर प्रताड़ित किया गया. इसके बाद कुछ काम से बदमाश उसे कमरे में बंद कर फरार हो गए. युवक जैसे तैसे कर कमरे से निकाला और शिकायत लेकर बाणगंगा थाने पर की.

पुलिस कार्रवाई से पीड़ित असंतुष्ट : पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़ित पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है. उसने इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से करने की तैयारी की है. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और भी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा. मामले की जांच जारी है. पुलिस जांच अधिकारी अजय मार्को का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की गहराई से जांच चल रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

नाबालिग ने की पिता की हत्या : इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग द्वारा अपने पिता की हत्या कर दी गई. ग्रामीण एसपी सुनील मेहता ने बताया कि गोविंदपुरा इलाके में रहने वाले मृतक लक्ष्मण मेवाती के नाबालिक बेटे ने उसे देर रात चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी है. लक्ष्मण के पांच बेटे हैं. लक्ष्मण भी इलाके में मजदूरी करता था. उसके नाबालिग बेटे को कई बार उसने नशा करने और उसके आवारा दोस्तों के साथ रहने और उनके साथ घूमने फिरने से मना किया था. बुधवार को जब नाबालिग घर पहुंचा तो लक्ष्मण ने उसे डांटा और उसे घर पर समय पर आने की बात कही. इसी से वह नाराज हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.