इंदौर। जिले के उद्योगपति और बीजेपी नेता हेमंत नेमा पर एक के बाद एक 2 प्रकरण इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपी हेमंत नेमा को गिरफ्तार नहीं किया है, जिसके कारण कई तरह के सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे हैं. बता दें कि आरोपी पर हत्या का भी प्रकरण दर्ज है. साथ ही ये कारोबारियों को धमकाता है ऐसा भी आरोप लगाया गया है.
उद्योगपति नेमा पर हत्या का आरोप: उद्योगपति हेमंत नेमा के खिलाफ लगातार एक ही दिन में 2 प्रकरण दर्ज हैं. इंदौर के लसुडिया और चंदननगर थाने में जानलेवा हमला और फैक्ट्री में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने उद्योगपति हेमंत नेमा के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन दोनों ही थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अभी तक उद्योगपति हेमंत नेमा को गिरफ्तार नहीं किया है. इसकी वजह से पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
पुलिस के कामों पर सवाल हो रहे खड़े: बता दें कि आरोपी हेमंत नेमा ने कुछ साल पहले एक हत्याकांड की घटना को भी अंजाम दिया था और वह पूरा मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन जिस तरह से जमानत पर बाहर रहने के बाद उद्योगपति हेमंत नेमा ने लगातार 2 घटनाओं को अंजाम दिया है उसके बाद उसकी नहीं हुई गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के कामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि उद्योगपति हेमंत नेमा बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी रहे हैं. साथ ही इंदौर के एक कद्दावर विधायक के कट्टर समर्थक भी रह चुके हैं.
ये भी खबरें पढ़ें... |
आरोपी की कब तक होगी गिरफ्तारी: अब देखना ये होगा की पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार करती है. वहीं पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का कहना है कि "पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद जांच पड़ताल की जा रही है और इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.