ETV Bharat / state

इंदौर में दुकानों से मोबाइल फोन चुराने वाले बदमाशों को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार - हाई कोर्ट में मॉक ड्रिल

इंदौर की गांधीनगर थाना पुलिस ने 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश काफी दिनों से मोबाइल दुकानों मे चोरी कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 60 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. पुलिस ने 3 चोरों को पहले रात्रि गश्त में पकड़ा. इसके बाद इनकी निशानदेही पर बाकी चोरों को गिरफ्तार किया. Indore arrested mobile thief

Indore crime news
मोबाइल फोन चुराने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 6:34 PM IST

इंदौर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा रात्रि गश्त एवं चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान कुछ बदमाश उन्हें संदिग्ध नजर आए. उन्होंने पूछताछ करने की कोशिश की तो वह वहां से भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को हिरासत में लिया एवं उनकी तलाशी ली. एक बदमाश के पास एक नया मोबाइल बरामद हुआ. बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि वह मोबाइल दुकानों को निशाना बनाकर वहां रात में चोरी करते थे. बदमाशों ने पुलिस को अपने तीन और अन्य साथियों का भी पता बताया. Indore arrested mobile thief

ये हैं चोरों के नाम : इसके बाद पुलिस अन्य चोरों को भी गिरफ्तार किया. इनके नाम हैं 19 वर्षीय आकाश पिता कैलाश बघेल, 19 वर्षीय विष्णु पिता जयपाल कटारे, 18 वर्षीय विष्णु पिता राजेश डाबर, 19 वर्षीय रियाज पिता इम्तियाज मोहम्मद, 19 वर्षीय बबलू पिता प्रकाश कुंडलिया, 18 वर्षीय बंटी उर्फ युवराज पिता मोहन रावत. पुलिस ने इन शातिर बदमाशों के पास से चोरी के लगभग 60 महंगे मोबाइल भी बरामद किए हैं. इस मामले में आदित्य मिश्रा डीसीपी जोन 1 इंदौर ने बताया कि आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों को पकड़ा जा सकता है. Indore arrested mobile thief

लिस्टेड बदमाशों पर होगी सख्ती : मुख्यमंत्री के आदेश को इंदौर पुलिस जमीन पर उतारेगी. इस प्रकार 100 से अधिक लिस्टेड बदमाशों की जमानत पुलिस निरस्त करवाएगी. इंदौर में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से दोबारा कई अपराधी सक्रिय हो गए हैं. ये कुख्यात और आदतन अपराधी हैं. इनकी जमानत निरस्त कर दोबारा से जेल की सलाखों में पहुंचने की तैयारी पुलिस कर रही है. इंदौर जोन 1 में 21 ऐसे अपराधियों को चिह्नित किया गया है, जो विभिन्न आपराधिक घटनाओं में शामिल हैं. इसमें से मुख्य रूप से मादक पदार्थ तस्कर से जुड़े हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

हाई कोर्ट में मॉक ड्रिल : इंदौर हाई कोर्ट में मॉत ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें इंदौर पुलिस ने आपातकाल व्यवस्था में किस तरह से कोर्ट में फंसे हुए अधिवक्ता एवं अन्य लोगों की मदद करना है और उनका रेस्क्यू करना है, ये परखा. इस दौरान अलग-अलग तरह की व्यवस्थाओं का अभ्यास पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया. इस दौरान कोर्ट में भी कौतूहल का विषय रहा. कई लोग इस पूरे घटनाक्रम को जानने में लगे रहे तो वहीं सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के भ्रामक मैसेज भी चलते रहे.

इंदौर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा रात्रि गश्त एवं चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान कुछ बदमाश उन्हें संदिग्ध नजर आए. उन्होंने पूछताछ करने की कोशिश की तो वह वहां से भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को हिरासत में लिया एवं उनकी तलाशी ली. एक बदमाश के पास एक नया मोबाइल बरामद हुआ. बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि वह मोबाइल दुकानों को निशाना बनाकर वहां रात में चोरी करते थे. बदमाशों ने पुलिस को अपने तीन और अन्य साथियों का भी पता बताया. Indore arrested mobile thief

ये हैं चोरों के नाम : इसके बाद पुलिस अन्य चोरों को भी गिरफ्तार किया. इनके नाम हैं 19 वर्षीय आकाश पिता कैलाश बघेल, 19 वर्षीय विष्णु पिता जयपाल कटारे, 18 वर्षीय विष्णु पिता राजेश डाबर, 19 वर्षीय रियाज पिता इम्तियाज मोहम्मद, 19 वर्षीय बबलू पिता प्रकाश कुंडलिया, 18 वर्षीय बंटी उर्फ युवराज पिता मोहन रावत. पुलिस ने इन शातिर बदमाशों के पास से चोरी के लगभग 60 महंगे मोबाइल भी बरामद किए हैं. इस मामले में आदित्य मिश्रा डीसीपी जोन 1 इंदौर ने बताया कि आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों को पकड़ा जा सकता है. Indore arrested mobile thief

लिस्टेड बदमाशों पर होगी सख्ती : मुख्यमंत्री के आदेश को इंदौर पुलिस जमीन पर उतारेगी. इस प्रकार 100 से अधिक लिस्टेड बदमाशों की जमानत पुलिस निरस्त करवाएगी. इंदौर में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से दोबारा कई अपराधी सक्रिय हो गए हैं. ये कुख्यात और आदतन अपराधी हैं. इनकी जमानत निरस्त कर दोबारा से जेल की सलाखों में पहुंचने की तैयारी पुलिस कर रही है. इंदौर जोन 1 में 21 ऐसे अपराधियों को चिह्नित किया गया है, जो विभिन्न आपराधिक घटनाओं में शामिल हैं. इसमें से मुख्य रूप से मादक पदार्थ तस्कर से जुड़े हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

हाई कोर्ट में मॉक ड्रिल : इंदौर हाई कोर्ट में मॉत ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें इंदौर पुलिस ने आपातकाल व्यवस्था में किस तरह से कोर्ट में फंसे हुए अधिवक्ता एवं अन्य लोगों की मदद करना है और उनका रेस्क्यू करना है, ये परखा. इस दौरान अलग-अलग तरह की व्यवस्थाओं का अभ्यास पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया. इस दौरान कोर्ट में भी कौतूहल का विषय रहा. कई लोग इस पूरे घटनाक्रम को जानने में लगे रहे तो वहीं सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के भ्रामक मैसेज भी चलते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.