ETV Bharat / state

Indore crime news अपराध में नंबर वन इंदौर, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस के हाथ खाली

Indore crime news: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाश लगातार बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक ओर पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

Indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 10:39 PM IST

इंदौर डीसीपी धर्मेन्द्र भदौरिया

इंदौर। शहर के तीन अलग-अलग थाना इलाके से बड़ी वारदातें सामने आई हैं. इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र की नसिया रोड पर पिछले दिनों लोहा व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों पर पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार का इनाम किया घोषित किया था. 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं. इधर द्वारकापुरी थाना इलाके में दिनदहाड़े नाबालिक बच्ची को बंधक बनाकर घर में अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और सोने के आभूषण के साथ नकदी लेकर फरार हुए बदमाशों की तलाश अभी भी जारी है. तो वहीं भंवरकुआं पुलिस ने दाल कंपनी में 20 लाख रुपये का गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर एडिशनल डीसीपी डॉ.प्रशांत चौबे

20 लाख का किया गबन: पुलिस में गिरफ्त में आए आरोपी का नाम नारायण डामोर है. ये तीन इक्का दाल कंपनी में गेट पास का काम करता था. आरोपी ने 20 लाख रुपये का गबन किया. कंपनी प्रबंधन ने मार्च माह में महीने में आरोपी के खिलाफ भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर कार्रवाई करते हुएपु लिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया है. आरोपी ने बताया गेट पास व्यापारियों के नाम बनाता था, लेकिन दाल को कहीं और भेजकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था.

इंदौर एडिशनल डीसीपी डॉ.प्रशांत चौबे
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल: छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में लोहा व्यापारी के साथ बदमाशों ने चाकू से हमला कर लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए थे. पूरे मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है. डीसीपी धर्मेन्द्र भदोरिया छोटी ग्वालटोली थाने पर पहुंचे. यहां 4 टीम लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगाई गई. 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग हाथ नही लगा. मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की बात कर रही है, लेकिन घटना को 5 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. इसके बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
Indore crime news
इंदौर में अपराधियों को पकड़ने पुलिस नाकामयाब

इंदौर में क्लीनिक में घुसा चोर, देखें कैसे चोरी की वारदात को दिया अंजाम VIDEO

सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही पुलिस: इधर द्वारकापुरी थाना इलाके में गुरु शंकर नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में घुसे 4 अज्ञात बदमाशों ने एक नाबालिग युवती को बंधक बनाया. फिर हथियार के दम पर बदमाशों ने घर के अलमारी से सोने का आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए. शाम को जब परिजन घर पहुंचे तो बच्ची के हाथ और पैर बंधे हुए थे. घर का सामान अस्त-व्यस्त था. स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला रही है.

इंदौर डीसीपी धर्मेन्द्र भदौरिया

इंदौर। शहर के तीन अलग-अलग थाना इलाके से बड़ी वारदातें सामने आई हैं. इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र की नसिया रोड पर पिछले दिनों लोहा व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों पर पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार का इनाम किया घोषित किया था. 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं. इधर द्वारकापुरी थाना इलाके में दिनदहाड़े नाबालिक बच्ची को बंधक बनाकर घर में अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और सोने के आभूषण के साथ नकदी लेकर फरार हुए बदमाशों की तलाश अभी भी जारी है. तो वहीं भंवरकुआं पुलिस ने दाल कंपनी में 20 लाख रुपये का गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर एडिशनल डीसीपी डॉ.प्रशांत चौबे

20 लाख का किया गबन: पुलिस में गिरफ्त में आए आरोपी का नाम नारायण डामोर है. ये तीन इक्का दाल कंपनी में गेट पास का काम करता था. आरोपी ने 20 लाख रुपये का गबन किया. कंपनी प्रबंधन ने मार्च माह में महीने में आरोपी के खिलाफ भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर कार्रवाई करते हुएपु लिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया है. आरोपी ने बताया गेट पास व्यापारियों के नाम बनाता था, लेकिन दाल को कहीं और भेजकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था.

इंदौर एडिशनल डीसीपी डॉ.प्रशांत चौबे
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल: छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में लोहा व्यापारी के साथ बदमाशों ने चाकू से हमला कर लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए थे. पूरे मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है. डीसीपी धर्मेन्द्र भदोरिया छोटी ग्वालटोली थाने पर पहुंचे. यहां 4 टीम लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगाई गई. 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग हाथ नही लगा. मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की बात कर रही है, लेकिन घटना को 5 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. इसके बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
Indore crime news
इंदौर में अपराधियों को पकड़ने पुलिस नाकामयाब

इंदौर में क्लीनिक में घुसा चोर, देखें कैसे चोरी की वारदात को दिया अंजाम VIDEO

सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही पुलिस: इधर द्वारकापुरी थाना इलाके में गुरु शंकर नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में घुसे 4 अज्ञात बदमाशों ने एक नाबालिग युवती को बंधक बनाया. फिर हथियार के दम पर बदमाशों ने घर के अलमारी से सोने का आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए. शाम को जब परिजन घर पहुंचे तो बच्ची के हाथ और पैर बंधे हुए थे. घर का सामान अस्त-व्यस्त था. स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.