इंदौर। शहर के तीन अलग-अलग थाना इलाके से बड़ी वारदातें सामने आई हैं. इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र की नसिया रोड पर पिछले दिनों लोहा व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों पर पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार का इनाम किया घोषित किया था. 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं. इधर द्वारकापुरी थाना इलाके में दिनदहाड़े नाबालिक बच्ची को बंधक बनाकर घर में अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और सोने के आभूषण के साथ नकदी लेकर फरार हुए बदमाशों की तलाश अभी भी जारी है. तो वहीं भंवरकुआं पुलिस ने दाल कंपनी में 20 लाख रुपये का गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
20 लाख का किया गबन: पुलिस में गिरफ्त में आए आरोपी का नाम नारायण डामोर है. ये तीन इक्का दाल कंपनी में गेट पास का काम करता था. आरोपी ने 20 लाख रुपये का गबन किया. कंपनी प्रबंधन ने मार्च माह में महीने में आरोपी के खिलाफ भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर कार्रवाई करते हुएपु लिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया है. आरोपी ने बताया गेट पास व्यापारियों के नाम बनाता था, लेकिन दाल को कहीं और भेजकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था.
इंदौर में क्लीनिक में घुसा चोर, देखें कैसे चोरी की वारदात को दिया अंजाम VIDEO
सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही पुलिस: इधर द्वारकापुरी थाना इलाके में गुरु शंकर नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में घुसे 4 अज्ञात बदमाशों ने एक नाबालिग युवती को बंधक बनाया. फिर हथियार के दम पर बदमाशों ने घर के अलमारी से सोने का आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए. शाम को जब परिजन घर पहुंचे तो बच्ची के हाथ और पैर बंधे हुए थे. घर का सामान अस्त-व्यस्त था. स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला रही है.