इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है. इसी कड़ी में परदेशीपुरा पुलिस के साथ इंदौर क्राइम ब्रांच संयुक्त कार्रवाई में 2 आरोपी अमन उर्फ बड़े सिंह और करण यादव उर्फ कान्हा को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से क्रमश 45.60 ग्राम ब्राउन शुगर और 25.57 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. जिसकी खुले बाजार में कीमत 7 लाख रुपये आंकी गई है.
इंदौर में शुगर ब्राउन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि" इन्दौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी परदेशीपुरा क्षेत्र में ब्राउन शुगर की डिलेवरी देने के लिए आने वाले है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने प्लानिंग के तरीके से दोनों आरोपियों की धरपकड़ की योजना बनाई. इसी दौरान आरोपी अमन को इन्दौर क्राइम ब्रांच ने परदेशीपुरा पुलिस के साथ राजकुमार सब्जी मंडी से पकड़ा. दूसरे आरोपी कान्हा उर्फ करण को भंडारी ब्रिज के से गिरफ्तार किया गया. इसके पास से कुल 71.17 ग्राम बाउन शुगर जब्त की. जिसकी कीमत तकरीबन 7 लाख रुपये के आस-पास आंकी गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इंदौर के पब और बार में शुगर ब्राउन खपाते थे: इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा कि "वह इंदौर के पब और बार में भी अवैध तरीके से ब्राउन शुगर को पूर्ति करते थे. कुछ और आरोपियों को पकड़ने की बात कही है. गिरफ्तार आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग तरह से ब्राउन शुगर की सप्लाई करते थे जो अपनी पहचान छिपा लिया करते थे. जिसके कारण पुलिस भी काफी दिनों से आरोपियों की धड़पकड़ तेज कर दी. इस बार पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है."