ETV Bharat / state

Indore Crime News: लोन दिलाने के नाम पेसों की वसूली करने वाला गिरफ्तार, गुजरात में काट रहा था फरारी

इंदौर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अब तक 10 लाख से अधिक पैसे लोगों से ऐंठ चुका है.

Indore Crime Branch
इंदौर क्राइम ब्रांच
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:57 PM IST

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने लोन दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायतें मिली थीं, उसी पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए आरोपी से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला धरा गया: इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों तीन महिला फरियादियों ने शिकायत की थी कि इंदौर नगर निगम में पदस्थ माखन जाट के द्वारा शासकीय लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग तरह से एक लाख 80 हजार रुपये ले लिया गया. जब पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो यह जानकारी लगी कि आरोपी ने कई और लोगों से इसी तरह से शासकीय लोन दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठे हैं और 10 लाख से अधिक कि उसने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:

पूछताछ में जुटी पुलिस: फिलहाल पूरे मामले में इन्दौर क्राइम ब्रांच ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की और जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी माखन जाट को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पकड़े गए आरोपी से पुलिस सघन पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद गुजरात सहित अन्य जगहों पर फरारी काट रहा था. इसी कड़ी में पुलिस को यह जानकारी लगी कि कुछ काम से वह इंदौर में है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले में और भी कई फरियादी आरोपी की शिकायत लेकर थाने आ सकते हैं.

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने लोन दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायतें मिली थीं, उसी पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए आरोपी से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला धरा गया: इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों तीन महिला फरियादियों ने शिकायत की थी कि इंदौर नगर निगम में पदस्थ माखन जाट के द्वारा शासकीय लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग तरह से एक लाख 80 हजार रुपये ले लिया गया. जब पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो यह जानकारी लगी कि आरोपी ने कई और लोगों से इसी तरह से शासकीय लोन दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठे हैं और 10 लाख से अधिक कि उसने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:

पूछताछ में जुटी पुलिस: फिलहाल पूरे मामले में इन्दौर क्राइम ब्रांच ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की और जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी माखन जाट को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पकड़े गए आरोपी से पुलिस सघन पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद गुजरात सहित अन्य जगहों पर फरारी काट रहा था. इसी कड़ी में पुलिस को यह जानकारी लगी कि कुछ काम से वह इंदौर में है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले में और भी कई फरियादी आरोपी की शिकायत लेकर थाने आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.