ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में इंजीनियर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने थाने पहुंच कर दर्ज कराया मामला - MP News

जूनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया. इस मामले पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 4:55 PM IST

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

इंदौर। मध्य प्रदेश के जिलों में आए दिन तीन तलाक से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जूनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कह कर तलाक दे दिया. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में की. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी को साल भर हुआ था. तभी से दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. वहीं, पीड़िता कई बार अपनी मां से पैसा लेकर भी आई, लेकिन उसके बाद भी लगातार उसके साथ मारपीट की जाती है. पत्नी का आरोप है कि वह गर्भवती हुई तो पति ने पेट पर लात मारकर उसका गर्भ गिरा दिया और जब विरोध किया तो 3 बार तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद प्रताड़ित होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति सहित अन्य ससुरालियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में यह भी बात सामने आ रही है कि पीड़िता अपने पति के साथ सास-ससुर से अलग रहना चाहती है, जब पति ने पीड़िता की बातों का विरोध किया तो पति पत्नी के बीच मारपीट हुई और उसके साथ इस तरह से पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

ये भी पढ़ें :-

पति और ससुरालियों पर मामला दर्जः इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि "एक महिला ने पति के खिलाफ तीन तलाक देने और ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर पुलिस ने आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है."

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

इंदौर। मध्य प्रदेश के जिलों में आए दिन तीन तलाक से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जूनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कह कर तलाक दे दिया. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में की. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी को साल भर हुआ था. तभी से दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. वहीं, पीड़िता कई बार अपनी मां से पैसा लेकर भी आई, लेकिन उसके बाद भी लगातार उसके साथ मारपीट की जाती है. पत्नी का आरोप है कि वह गर्भवती हुई तो पति ने पेट पर लात मारकर उसका गर्भ गिरा दिया और जब विरोध किया तो 3 बार तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद प्रताड़ित होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति सहित अन्य ससुरालियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में यह भी बात सामने आ रही है कि पीड़िता अपने पति के साथ सास-ससुर से अलग रहना चाहती है, जब पति ने पीड़िता की बातों का विरोध किया तो पति पत्नी के बीच मारपीट हुई और उसके साथ इस तरह से पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

ये भी पढ़ें :-

पति और ससुरालियों पर मामला दर्जः इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि "एक महिला ने पति के खिलाफ तीन तलाक देने और ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर पुलिस ने आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.