इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक जिम ट्रेनर ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें युवक एक युवती से प्रेम करता था. संभवत: इसी के चलते उसने इस तरह से कदम को उठाया है.
पुलिस को मिला सुसाइड नोटः बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ समय से एक युवती को लेकर परेशान चल रहा था, जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहने लगा था. संभावना जताई जा रही है कि इसी कारण से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. कमरे में युवक को अचेत पड़ा देख परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है. पुलिस ने युवक के मोबाइल को भी अपने कब्जे में लिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
मामले की जांच की शुरूः इस मामले को लेकर जांच अधिकारी संत राम सिंह परिहार ने बताया कि "थाना क्षेत्र में एक जिम ट्रेनर ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर परिजन के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुटी हुई है."