इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर के फटने के कारण एक युवती की मौत के मामले में पुलिस ने गैस एजेंसी के मालिक सहित 1 अन्य पर प्रकरण दर्ज किया है. 30 मार्च 2022 को पटेल नगर खजराना में रहने वाली शिवानी ने गैस एजेंसी से आए सिलेंडर को किचन में गैस स्टोव में लगाया तभी सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा और वह अचानक से फट गया और उसमें आग लग गई. गैस सिलेंडर फटने के कारण किचन में काम कर रही शिवानी को गंभीर चोटें आई थी. जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां कुछ दिनों के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने अब प्रकरण दर्ज कर एजेंसी संचालक महेंद्र सिसोदिया और डिलीवरी कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी है.
युवक ने की आत्महत्या: इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार युवक होली के दिन अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के लिये निकला था लेकिन इसी दौरान अचानक वहां एक ग्राउंड पर पहुंचा और वहां पर दोस्तों से कुछ देर में घर आने का बोलकर उसी ग्राउंड में बैठा रहा. जब शाम तक वह घर पर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजते हुए ग्राउंड पर पहुंचे जहां वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था.
Also Read: क्राइम की ये खबरें भी पढ़ें |
अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम: घायल युवक को परिजनों ने तत्काल इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है तो वहीं मृतक के मोबाइल फोन को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही जिन दोस्तों के साथ वह होली खेलने के लिए निकला था उन दोस्तों के भी पुलिस के द्वारा बयान लिए जा रहा है .