इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले दो आरोपियों को दबोचा है. इनसे पुलिस ने 8 मोबाइन फोन, तीन लैपटॉप, कलर प्रिंटर सहित माध्यमिक परिषद दिल्ली व उत्तरांखड राज्य ओपन एवं इंडियन इंस्टीटयूट अल्ट्रा मेडिसिन तथा ग्लोबल यूनिवर्सिटी की मार्कशीट और अन्य बोर्ड व विश्विविद्यालयों की कोरी मार्कशीट बरामद की हैं. इन मार्कशीटों पर विश्वविद्यालयों के होलोग्राम थे. साथ ही कई शिक्षा बोर्ड की सीलें भी जब्त की हैं. Gang of fake marksheets
फर्जी मार्कशीट बनाकर बेचते थे : दरसअल, फरयादी आशीष श्रीवास्तव ने विजय नगर पुलिस को फर्जी मार्कशीट के बारे में शिकायत की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रांची के रहने वाले दिनेश तिरोले को दबोचा. वह इंदौर के खंडवा नाका में अपनी पहचान छुपाकर अपने बड़े भाई अमित के साथ रह रहा था. वहीं दूसरा आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी लोकेशन रांची झारखंड में मिली थी. पुलिस टीम द्वारा कुमार आर्यन उर्फ मुकेश को रांची से गिरफ्तार किया गया. मुकेश और अमित बिहार से सभी विश्वविधालय व माध्यमिक शिक्षा परिषद दिल्ली की मार्कशीट फर्जी तरीके से बनाकर बेचते थे. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. Gang of fake marksheets
ALSO READ : |
लूट की रकम बरामद : इंदौर में पिछले दिनों आयशर ट्रक से लाखों रुपये चोरी होने की वारदात सामने आई थी. चंदन नगर थाना में ट्रक मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. अब पुलिस ने 2 आरोपियों गिरफ्तार कर लूट के रुपए बरामद किए हैं. आयशर मिनी ट्रक में ड्राइवर 7 लाख 30 हजार रुपये पेमेंट लेकर आ रहा था. इसी दौरान साथ आ रहे एक वर्तमान कर्मचारी और पूर्व कर्मचारी ने मौका पाकर पूरे रुपये चुरा लिए. पुलिस ने रवि और राजेश को पकड़ा. पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया. इनसे 6 लाख 90 हजार रुपये बरामद हुए हैं. Gang of fake marksheets