Indore Car Viral Video: शहर की सड़कों पर रसिया और जर्मनी से आए विदेशी युवतियां कार पर बैठकर तफरी करने का वीडियो वायरल हुआ था, फिलहाल मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कार नंबर के आधार पर जुर्माना लगाया है. वहीं पूरे मामले में कार मालिक को नोटिस देकर जानकारी भी जुटाई जा रही है.
विदेशी युवतियों ने कार की छत पर बैठकर घूमा इंदौर: इंदौर जहां स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है तो वहीं यातायात सुधार को लेकर भी इंदौर की ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग तरह के जतन कर रही है, लेकिन पिछले दिनों इंदौर की विभिन्न सड़कों से होते हुए विदेशी युवतियां कार की छत के ऊपर बैठकर तफरी करते हुए नजर आए थे. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर 4500 रुपए का जुर्माना गाड़ी मालिक पर लगाया गया है, इसके साथ ही नोटिस जारी कर पूरे मामले की जानकारी भी जुटाई जा रही है. वहीं जिन विदेशी युवतियां के वीडियो वायरल हो रहे हैं, वह जर्मनी और रूस की रहने वाली बताई जा रही हैं.
जांच में जुटी पुलिस: इंदौर के एक कारोबारी के यहां पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए विदेशी युवतियां आई हुई थीं और उन्हें कारोबारी के द्वारा ही कार की छत पर बैठकर इंदौर शहर घुमाया जा रहा था. वहीं ट्रैफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल का कहना है कि "वीडियो के आधार पर गाड़ी मालिक के खिलाफ 4500 का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही विदेशी नागरिकों की जानकारी भी नोटिस जारी कर जुटाई जा रही है."