इंदौर। क्राइम ब्रांच ने नकली डीएसपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस की वर्दी और 12 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं. आरोपी होटल संचालक को ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपित 30 लाख रुपये ऐंठ चुका था. उसने होटल संचालक को बदमाशों का एनकाउंटर करने की धमकी भी दी थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने जुटी हई है.
फरियादी की शिकायत पर हुई कार्रवाई: इंदौर क्राइम ब्रांच को एक होटल संचालक ने शिकायत की. उसने शिकायत में कहा कि एक फर्जी डीएसपी होटल संचालक से अश्लील वीडियो वायरल करने और पैसे न देने पर एनकाउंटर करने की धमकी देकर 30 लाख रुपए ऐठ लिए. जिसके आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने तुंरत कार्रवाई की. इस पूरे मामले में योजनाबद्ध तरीके से फर्जी डीएसपी बन कर ब्लैकमेल करने वाले अशोक तिवारी और उसके एक साथी कमल मेहरा को गिरफ्तार किया है.
फर्जी डीएसपी के साथ एक और गिरफ्तार: पुलिस की शुरूआती जांच पड़ताल में फर्जी डीएसपी बनकर होटल संचालक के एक मामले में पकड़ा गया है. फरियादी को जान से मारने की धमकी फर्जी डीएसपी के द्वारा दी जा रही थी. इसी पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पकड़ा गया आरोपी पूर्व में आरपीएफ में रह चुका है, लेकिन उसके गलत आचरण के चलते उसे आरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया था.
7 आरोपियों ने घर में घुस कर युवक पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल में मौत
लालच ने युवक को लगाई चपत, पैसे डबल करने का झांसा देकर महिला ने ठगे 26 लाख
Indore Crime News: नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार,वाहन भी जब्त
घर में घुसकर महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराकर करता है अश्लील हरकत, सनकी युवक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस करेगी खुलासा: वहीं पूर्व में झारखंड के होटल संचालक को भी फर्जी डीएसपी बनकर इसी तरह से ब्लैकमेल कर चुका है. वहीं इस पूरे मामले में डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि "होटल संचालक की शिकायत पर पूरे मामले में करवाई की गई है. पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी की कुछ और खुलासे हो सकती है."