इंदौर। विजय नगर स्थित सी 21 मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की शिकायत पिछले दिनों मॉल प्रबंधक ने पुलिस से की थी. पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर ट्रैकिंग की तो पता चला कि मॉल में ही हाउसकीपिंग का काम करने वाले ने ही धमकी दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से मॉल का प्रबंधक ने सैलरी देनी बंद कर दी थी. उसकी परिवार की आर्थिक हालत भी काफी खराब हो गई थी. इससे परेशान होकर उसने बम से उड़ाने की धमकी दी. आरोपी का नाम निषित पाल बताया गया है. डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ठगी में दंपती गिरफ्तार: इंदौर की राजेंद्र नगर पुलिस ने ठगी के मामले में एक दंपती को गिरफ्तार किया है. ठगी की वारदात के बाद जो राशि मिलती थी, उससे वह नेपाल में संपत्ति खरीदते थे. पुलिस ने भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहने वाले कारोबारी विनोद राय और उसकी पत्नी सुमन राय को पकड़ा है. इंदौर में रहने वाले एक किसान ने धोखाधड़ी संबंधित शिकायत की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान और शिकायतकर्ता भी पुलिस थाने पहुंचे. दंपती द्वारा इंदौर की चोइथराम मंडी से आलू-प्याज के ट्रक को नेपाल बुलाया जाता था और वहां पर जैसे ही ट्रक पहुंचता था, उसके बाद दंपती किसान को रकम नहीं देते थे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कई शिकायतें मिलीं : इस मामले में पुलिस को पहली शिकायत दंपती के खिलाफ साल 2018 में मिली थी. इसके बाद कई शिकायतकर्ता थाने पहुंचे. इसकी जानकारी डीसीपी आदित्य मिश्रा ने ली. इसी दौरान महाराष्ट्र के भी कुछ कारोबारी शिकायत लेकर डीसीपी के पास पहुंचे. उन्होंने भी दंपती द्वारा ठगी की शिकायत की. दंपती ने ठगी के पैसों से नेपाल में संपत्ति खरीद ली है. डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.