ETV Bharat / state

Indore Crime इको कारों को निशाना बनाकर चुराते थे साइलेंसर, छह चोर गिरफ्तार, दिल्ली के कारोबारी की मिलीभगत - दिल्ली जाएगी इंदौर पुलिस

इंदौर की कनाडिया पुलिस ने इको कार के साइलेंसर चुराने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से अभी तक 25 से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा हो चुका है. इस मामले में दिल्ली के एक कारोबारी को पकड़ने की तैयारी इंदौर पुलिस कर रही है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. Target Eco cars Silencers, cars Silencers stealing, six thieves arrested, Delhi businessman collusion

cars Silencers stealing six thieves arrested
इको कारों को निशाना बनाकर चुराते थे साइलेंसर
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 6:45 PM IST

इंदौर। इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों से कार के साइलेंसर चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थीं. फरियादियों ने इस बारे में पुलिस शिकायतें की. पिछले दिनों इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में लगभग एक दर्जन कारों में से साइलेंसर चोरी होने की घटना सामने आई थी. इसके बाद कनाडिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

छह चोर पुलिस की गिरफ्त में : पुलिस को एक गिरोह के बारे में जानकारी लगी. पुलिस ने इस दौरान खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले बिलाल ,कल्लू, वहीद, मोहम्मद अकरम एवं समीर नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइलेंसर चोरी होने की घटना को अंजाम देना कबूला. आरोपियों ने बताया कि साइलेंसर चोरी करने के पीछे प्लेटिनम पदार्थ हैं.

साइलेंसर में प्लेटिनम पदार्थ : बता दें आम गाड़ियों के साइलेंसर में प्लेटिनम पदार्थ नहीं लगता है लेकिन इको गाड़ी के साइलेंसर में प्लेटिनम पदार्थ का प्रयोग किया जाता है जिसकी कीमत सोने से भी अधिक होती है और उसी के चलते आरोपियों द्वारा इको कार के साइलेंसर को ही निशाना बनाता जाता था और चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. वहीं पकड़े गए आरोपियों के द्वारा अभी तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह से इको कार को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है.

5 crore theft revealed jabalpur जबलपुर के ज्वैलरी शोरूम में साढ़े 5 करोड़ की चोरी का खुलासा, 3 चोर गिरफ्तार, 10 किलो सोना बरामद

दिल्ली जाएगी इंदौर पुलिस : इन साइलेंसर को दिल्ली सहित अन्य जगह पर बेचा जाता था. पकड़े गए आरोपियों ने दिल्ली के कारोबारी के बारे में भी जानकारी दी है, जिस को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस जल्द ही रवाना होगी. राजेश व्यास , एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. Target Eco cars Silencers, cars Silencers stealing, six thieves arrested, Delhi businessman collusion

इंदौर। इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों से कार के साइलेंसर चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थीं. फरियादियों ने इस बारे में पुलिस शिकायतें की. पिछले दिनों इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में लगभग एक दर्जन कारों में से साइलेंसर चोरी होने की घटना सामने आई थी. इसके बाद कनाडिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

छह चोर पुलिस की गिरफ्त में : पुलिस को एक गिरोह के बारे में जानकारी लगी. पुलिस ने इस दौरान खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले बिलाल ,कल्लू, वहीद, मोहम्मद अकरम एवं समीर नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइलेंसर चोरी होने की घटना को अंजाम देना कबूला. आरोपियों ने बताया कि साइलेंसर चोरी करने के पीछे प्लेटिनम पदार्थ हैं.

साइलेंसर में प्लेटिनम पदार्थ : बता दें आम गाड़ियों के साइलेंसर में प्लेटिनम पदार्थ नहीं लगता है लेकिन इको गाड़ी के साइलेंसर में प्लेटिनम पदार्थ का प्रयोग किया जाता है जिसकी कीमत सोने से भी अधिक होती है और उसी के चलते आरोपियों द्वारा इको कार के साइलेंसर को ही निशाना बनाता जाता था और चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. वहीं पकड़े गए आरोपियों के द्वारा अभी तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह से इको कार को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है.

5 crore theft revealed jabalpur जबलपुर के ज्वैलरी शोरूम में साढ़े 5 करोड़ की चोरी का खुलासा, 3 चोर गिरफ्तार, 10 किलो सोना बरामद

दिल्ली जाएगी इंदौर पुलिस : इन साइलेंसर को दिल्ली सहित अन्य जगह पर बेचा जाता था. पकड़े गए आरोपियों ने दिल्ली के कारोबारी के बारे में भी जानकारी दी है, जिस को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस जल्द ही रवाना होगी. राजेश व्यास , एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. Target Eco cars Silencers, cars Silencers stealing, six thieves arrested, Delhi businessman collusion

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.