इंदौर। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान क्षेत्रीय बदमाश वहां पर पहुंचा और युवकों के साथ क्रिकेट खेलने लगा. इसके बाद बदमाश विवाद करने लगा. जब युवकों ने उसे क्रिकेट खेलने से मना किया तो उसने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे चाकू के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विवाद के दौरान मारा चाकू : थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली केपी सिंह कुशवाह के अनुसार मैदान पर क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इस इस दौरान क्रिकेट खेलने से मना करने को लेकर विवाद हुआ. इसमें युवक को चाकू मारा गया है. रितेश वर्मा नामक युवक ने अपने साथियों के साथ पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई है. इसमें कहा है कि वह और उसके साथी उर्दू मैदान पर क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान शोएब पिता मोहम्मद आरिफ आया और क्रिकेट खेलने की बात को लेकर विवाद करने लगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
हमलावर पर पहले से केस दर्ज : जब फरियादी रितेश ने क्रिकेट खिलाने के लिए मना किया तो शोएब ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी शोएब के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं जिस व्यक्ति ने चाकू से हमला किया वहां क्षेत्रीय गुंडा है और उसके खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज हैं. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. घायल युवक के भाई सुमित वर्मा का कहना है कि पुलिस को जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए.