इंदौर। शहर की क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों नकली SDM बन धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने वाली आरोपी महिला को हिरासत में लिया था. पकड़ी गई महिला के खिलाफ अभी तक 4 से अधिक प्रकरण विभिन्न थानों पर दर्ज किये गए हैं. महिला के खिलाफ कई लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायतें की है. लगातार पुलिस के पास शिकायतें आ रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
नकली महिला एसडीएम गिरफ्तार: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने एक नकली महिला एसडीएम को गिरफ्तार किया था. जिसने कई लोगों को सरकारी नौकरी देने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं पूरे मामले में इसके पति को भी आरोपी बनाया है. पूछताछ में यह बात भी सामने आई थी कि फर्जी महिला एसडीएम ने नकली वर्दी पहना कर और नकली पिस्टल सहित गार्ड को भी साथ में रखा था. जिससे वह लोगों पर दबाव बनाती थी. साथ ही उससे एक कार भी बरामद की गई थी. जब उसकी हकीकत लोगों के सामने आई तो ठगी का शिकार हुए लोग पुलिस के सामने आने लगे.
ठगी के पैसों से खरीदे वाहन: इसी कड़ी में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में भी इस नकली एसडीएम की शिकायत की गई. इसके साथ ही इंदौर के अलग-अलग तीन थानों में भी मामले दर्ज किए गए. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद इस महिला की शिकायत के लिए लोग भी सामने आए हैं. अभी तक की जांच में 4 शिकायतें सही पाई गई हैं, जिस पर चार अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही महिला ने उन्हीं पैसों से वाहन और अन्य संसाधन खरीदे थे. पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है.
महिला के पति को बनाया सह आरोपी: महिला के बैंक खातों की डिटेल भी निकाली गई है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि महिला के एक घर के बारे में भी जानकारी लगी है. जिसकी कीमत 60 लाख रुपये है. पुलिस इससे पूछताछ करने में जुटी है. वही महिला के पति को भी पुलिस ने सह आरोपी बनाया है. इसके अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस ने पता लगा लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई और फरियादी सामने आ सकते हैं.
ब्लैकमेल कर कारोबारी से ऐठे लाखों रुपये: इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एक कारोबारी की शिकायत पर युवती सहित अन्य लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पूरा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी रवि अग्रवाल की मुलाकात प्रिया चौहान नामक एक युवती की हुई और जान पहचान होने के बाद कारोबारी रवि अग्रवाल युवती को घुमाने के लिए बेंगलुरु लेकर गए. इस दौरान दोनों के शारीरिक संबंध बन गए. वहां से लौटने के बाद युवती बलात्कार के मामले में फंसाने के नाम पर पैसों की डिमांड करने लगी. पिछले दिनों उसने एमआइजी थाना क्षेत्र के कुख्यात गुंडे साहिल उर्फ बच्चा के साथ मिलकर तकरीबन तीस लाख रूपए वसूल लिए. महिला एक बार फिर कारोबारी से 20 लाख रुपए वसूलने के लिए धमका रही थी. परेशान होकर कारोबारी रवि अग्रवाल ने पूरे मामले की शिकायत डीसीपी संपत उपाध्याय से की. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी महिला प्रिया चौहान को गिरफ्तार कर लिया है.
Indore Crime News, Indore Crime branch Action, 4 Cases registered Against fake SDM woman, Woman arrested for blackmailing businessman