इंदौर। जेल में बंद होने के दौरान मदद करना आरोपी को इस कदर भारी पड़ गया कि आरोपी ने कर्ज उतारने के नाम पर इन्वेस्ट कर दो गुना पैसा कमाने के नाम पर 5 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. इस प्रकार धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करवाया है. पुलिस ने जांच करने में जुटी है.
धोखे से ट्रांसफर कराई राशि : इंदौर की विजय नगर पुलिस ने विशाल नामक एक पीड़ित की शिकायत पर आरोपी विनायक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है. पीड़ित और आरोपी दोनों ही पहले धोखाधड़ी के अपराध में जेल में बंद थे. जिस समय पीड़ित विशाल ने जेल में आरोपी विनायक की मदद की थी. जब दोनों जेल से छूट कर बाहर आए तो आरोपी विनयक ने पीड़ित विशाल से कहा कि तुमने मेरी बहुत मदद की है. मैं इसका लाभ तुमको दिलवाना चाहता हूं और झांसे में लेकर पीड़ित विशाल की पत्नी से 5 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. रविन्द्र गुर्जर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Indore crime news, Cheated name investment, Got 5 lakh rupees, transferred bluffing