इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने यह सूचना दी कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी में 5 गोवंश जिसमें बछड़े भी शामिल है उन्हें काटने के लिए सिमरोल थाना क्षेत्र में ले जाया जा रहा है. जैसी ही पूरे मामले की सूचना बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा तेजाजी नगर पुलिस को मिली, तेजाजी नगर पुलिस ने इस पूरे ही मामले में घेराबंदी कर एक पिकअप गाड़ी को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध तरीके से गोवंश मिले. पकड़े गए आरोपी राकेश यादव, पप्पू मालवीय, शुभम एवं जितेंद्र शुक्ला से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा किसी तरह के कोई साक्ष्य पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए गए कि आखिर किन कारणों के चलते सिमरोल थाना क्षेत्र में इनको ले जाया जा रहा था.
Also Read |
आरोपियों के द्वारा जिन गाय के बछड़ों को सिमरोल थाना क्षेत्र में ले जाया जा रहा था वह खेती के उपयोग के भी नहीं थे. जिसके कारण पुलिस को यह आशंका उत्पन्न हुई कि केड़ों को कटने के लिए संभवत ले जाया जा रहा था. जिसके चलते पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता के साथ ही विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस आगे किस तरह से कार्रवाई करती है.